Bihar Politics: बिहार (Bihar) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी चल रही है, जिसके चलते नए-नए राजनीतिक दलों का गठन होने लगा है. इस नई राजनीतिक गतिविधि का संकेत पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) के समर्थकों ने दिया है, जिन्होंने एक नई पार्टी बनाने की योजना बनाई है. आरसीपी सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मोहभंग महसूस किया है और अब वह खुद की पार्टी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
Read More: नेतन्याहू के घर ड्रोन अटैक के बाद भड़का Israel, अब हिजबुल्लाह और हमास निशाने पर
आरसीपी सिंह का राजनीतिक सफर
बताते चले कि आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने मई 2023 में भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन इससे पहले वह जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के महत्वपूर्ण सदस्य थे. हाल ही में पटना की सड़कों पर उनके समर्थकों ने “टाइगर जिंदा है” का पोस्टर लगाकर नई पार्टी की संभावनाओं का संकेत दिया. इस पोस्टर का संदेश स्पष्ट है कि आरसीपी सिंह अपने राजनीतिक करियर में एक नई दिशा की ओर बढ़ना चाहते हैं.
जेडीयू सांसद ने कसा तंज
आरसीपी सिंह (RCP Singh) द्वारा नई पार्टी बनाए जाने की खबर पर जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार (Kaushalendra Kumar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने “टाइगर जिंदा है” के सवाल पर कहा कि अगर जंगल पटना में होगा, तभी तो शेर जिंदा रह सकता है. उनके अनुसार, पटना में जंगल नहीं होने के कारण वहां कोई शेर नहीं रह सकता. उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग जो अब खुद को टाइगर बता रहे हैं, वे वास्तव में मुर्दा हैं. कौशलेंद्र कुमार ने इस बात पर भी जोर दिया कि बिना जंगल के कोई शेर जिंदा नहीं रह सकता. इसीलिए, उन्होंने कहा कि टाइगर जिंदा नहीं बल्कि मुर्दा है. यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.
Read More: Karwa Chauth 2024: बॉलीवुड में करवा चौथ की धूम, सोनम कपूर से लेकर शिल्पा शेट्टी तक ने रचाई मेंहदी
पार्टी बनाने का अधिकार
आरसीपी सिंह (RCP Singh) की नई पार्टी के गठन के सवाल पर जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार (Kaushalendra Kumar) ने कहा कि पार्टी बनाने का अधिकार हर किसी को है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार में वर्तमान में केवल दो ही प्रमुख राजनीतिक गठबंधन हैं: एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) और इंडिया महागठबंधन. कौशलेंद्र ने नीतीश कुमार के शासनकाल में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि लोग उसी विकास के नाम पर नीतीश कुमार को वोट देते आ रहे हैं. उन्होंने आरसीपी सिंह को सलाह देते हुए कहा कि दोनों, नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह, नालंदा जिले के रहने वाले हैं. ऐसे में आरसीपी सिंह को पार्टी बनाने के बजाय भाजपा में रहना चाहिए था.
कौशलेंद्र कुमार इन दिनों अपने गृह क्षेत्र में सक्रिय
आपको बता दे कि नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार (Kaushalendra Kumar) इन दिनों अपने गृह क्षेत्र में सक्रिय हैं. वह अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और स्थानीय मुद्दों पर ध्यान दे रहे हैं. इसके साथ ही, उन्होंने घर पर जनता दरबार भी आयोजित किया है, जहां वे लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं.
बिहार (Bihar) में आरसीपी सिंह (RCP Singh) की नई पार्टी का गठन राजनीतिक हलकों में एक महत्वपूर्ण बदलाव की ओर इशारा कर रहा है. जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार की टिप्पणियां इस नए राजनीतिक घटनाक्रम को और भी रोचक बना रही हैं. आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि आरसीपी सिंह की नई पार्टी और उनकी राजनीतिक गतिविधियां बिहार के चुनावों पर किस प्रकार प्रभाव डालती हैं.
Read More: Delhi के रोहिणी में तेज धमाके से मचा हड़कंप, CRPF स्कूल के पास हुआ ब्लास्ट, जांच में जुटी पुलिस