ट्विटर पर आया नया फीचर , अब बिना नंबर शेयर कर पाएगें Audio और Vedio कॉल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Twitter: ट्विटर(एक्स) आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। ऐसे में एक लंबे समय से ट्विटर पर पर ऑडियों और वीडियो कॉल की खबरें सुर्खियों बटोर रही थी। जिसको लेकर अब यह खबर सामने आई हैं कि अब युर्जस इस फीचर को जल्द ही इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दे कि अगस्त के महिने में कंपनी की सीईओ ने ये कंफर्म किया था कि अब बीना नंबर शेयर किए आसानी से ट्टिटर पर वीडियों समेत ऑडियो कॉल की भी सुविधा प्राप्त हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक ट्टिटर पर आया नया फीचर डीएम यानी डायरेक्ट मैसेज के तरह सभी यूर्जस को मिल जाएगा।

स्पैम कॉल से बचने के भी है ऑप्शन

एलन मस्क ने ट्विटर के जरिए शेयर कर जानकारी हैं कि अब ट्विटर पर ऑडियो और वीडियो कॉल के न्यू फीचर आ चुके है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर को ट्विटर पर चालू करने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग में जाकर प्राइवेसी एंड सेफ्टी ऑप्शन में आना होगा। जिसके बाद फिर आपको डायरेक्ट मैसेज पर क्लिक करके अब आपको ऑडियों और वीडियो कॉलिंग के दिख रहें ऑप्शन को ऑन करना होगा। साथ ही अगर आपके अकाउंट पर लाइव होगा तो तुरंत दिखने लगेगा वरना आपको थोड़ा इंतजार करना पडे़गा। आपको जानकर हैरानी होगी की जैसे ही आप यह फीचर ऑन करेंगे तो आप यह भी तय कर सकते है की आपको कौन कॉल कर सकता है कौन नहीं।

वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की तरह इंटरफेस

आपको बता दे कि ट्विटर पर आया ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की तरह ही है। यानी इसका इंटरफेस एक जैसा ही है और आपको टॉप राइट कॉर्नर में ऑडियो-वीडियो कॉल का ऑप्शन मिलता है।

यूजर्स ने जताई खुशी

ट्विटर पर ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर आने के बाद ट्विटर यूजर्स बहुत उत्साहित दिख रहे है, क्योंकि उनका कहना हैं कि इस फीचर के आने के बाद अब हम अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से बात कर पाएगें। वहीं कपंनी ने इस नए फीचर को लेकर कहा कि अब यूर्जस इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म की तरह ट्विटर पर भी ज्यादा समय बीता सके । कुछ यूर्जस ने कहा कि ये फीचर इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की तरह ही है लेकिन इसमें कुछ नए फीर्चस भी मैजुद है।

Share This Article
Exit mobile version