इन WhatsApp यूजर्स के लिए पेश हुआ नया फीचर, lock रहेगी पर्सनल चैट

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Technology: अगर आप भी अपनी पर्सनल चैट को सेफ रखना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती हैं। अब आप अपनी पर्सनल चैट को भी लॉक कर सकते हैं। इससे आपकी पर्सनल चैट पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित रहेगी। अब आप अपनी WhatsApp की पर्सनल चैट को एक सीक्रेड कोड के साथ सिक्योर रख सकते हैं।

read more: इजरायल ने गाजा के ज्यादातर हिस्सों पर किया अपना कब्जा

एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया

prime tv

मिली कुछ जानकारी के मुताबिक, Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप के बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर पेश हो चुका है। इस फीचर को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। आपको बता दे कि वॉट्सऐप पर लॉक्ड चैट का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, अभी तक प्लेटफॉर्म पर ये चैट पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होती हैं। इन चैट को ओपन करने के लिए फोन के पिन का ही इस्तेमाल होता है।

एक सीक्रेड कोड सेव किया जा सकेगा

आपको बताते चले कि एक बार यूजर का फोन पासवर्ड, पिन से अनलॉक हो गया तो उसकी वॉट्सऐप पर्सनल चैट तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। सीक्रेट कोड के साथ लॉक्ड चैट के लिए फोन के पिन से अलग एक सीक्रेड कोड सेव किया जा सकेगा। यह सीक्रेट कोड केवल इन्हीं चैट्स को ओपन करने के लिए इस्तेमाल हो सकेगी। सीक्रेड कोड सेट करने का यह फीचर यूजर को चैट लॉक सेटिंग में नजर आएगा।

सेटिंग को यूजर चाहे तो ऑफ भी रख सकते

अगर WhatsApp यूजर्स चाहे तो इस सेटिंग को यूजर चाहे तो ऑफ भी रख सकता है। इसके अलावा, लॉक्ड चैट्स को वॉट्सऐप की नॉर्मल चैट्स से भी अलग हाइड रखा जा सकेगा। चैट टैब के सर्च बार में सीक्रेट कोड को एंटर करने के साथ इन चैट्स को ओपन किया जा सकेगा।

यूजर्स प्ले स्टोर ऐप से अपडेट कर सकते

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को ऐप का अपडेटेड वर्जन (WhatsApp beta for Android 2.23.21.9 update) इन्स्टॉल करने की जरूरत होगी। जिसको यूजर्स प्ले स्टोर ऐप से अपडेट कर सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version