Modi Cabinet में नए चेहरों को मिला मौका,इन 7 महिला मंत्रियों को मिली जगह..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Modi Cabinet Women Minister List: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने 9 जून को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. बीते दिन राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयटोजन हुआ,जिसमें सबसे पहले नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई,उसके बाद 71 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली. कैबिनेट में कुल तीस मंत्रियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा, मोदी सरकार 3.0 में पांच स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री बनाए गए हैं. वहीं 36 सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है. इस कैबिनेट में 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी जगह मिली है. मोदी कैबिनेट में इस बार 7 महिला मंत्रियों को जगह मिली है.

Read More: जल्द होगा Odisha का मुख्यमंत्री का ऐलान,BJP ने राजनाथ सिंह-भूपेंद्र यादव को बनाया पर्यवेक्षक

मोदी कैबिनेट में किन महिला मंत्रियों को मिली जगह ?

बताते चले कि इस बार मोदी कैबिनेट में 7 महिला मंत्रियों को जगह मिली है. इसमें निर्मला सीतरमण, अन्नपूर्णा देवी, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, रक्षा खड़से, सावित्री ठाकुर और नीमूबेन बमभानिया शामिल हैं. 64 वर्षीय निर्मला सीतारमण राज्यसभा से संसद हैं. जबकि अन्नपूर्णा देवी (उम्र 55 साल) झारखंड की कोडरमा सीट से चुनाव जीती हैं. वहीं, रक्षा खड़से मोदी कैबिनेट की सबसे युवा महिला मंत्री हैं, 37 वर्षीय रक्षा खड़से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से की बहू हैं, वह रोवर सीट से चुनाव जीती हैं. चलिए नजर डालते है मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाली इन 7 महिला मंत्रियों के राजनीतिक सफर पर…

निर्मला सीतारमण

आपको बता दे कि निर्मला सीतारमण ने भारत की दूसरी महिला रक्षा मंत्री के रूप में काम किया है. उन्होंने 31 मई 2019 को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री और भारत के 28वें वित्त मंत्री के रूप में शपथ ली थी. सीतारमण 2006 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं और 2010 में उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया. वर्ष 2014 में सीतारमण को नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में आंध्र प्रदेश से एक जूनियर मंत्री के रूप में शामिल किया गया और आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना गया था. निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त, 1959 को तमिलनाडु के मदुरई में हुआ था.

Read More: Modi 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक आज,72 मंत्री, 33 नए चेहरे…शपथ ग्रहण के बाद एक्शन में मोदी सरकार

अन्नपूर्णा देवी

झारखंड से अन्नपूर्णा देवी दूसरी बार सांसद बनी हैं. साल 2019 में कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में उन्होंने चुनाव लड़ा था. इससे पहले बीजेपी ने उन्हें शिक्षा राज्य मंत्री बनाया था. बीजेपी ने इस बार भी उन पर विश्वास जताते हुए दूसरी बार मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. अन्नपूर्णा देवी का पूरा नाम अन्नपूर्णा देवी यादव है. वह झारखंड के कोडरमा से लोकसभा सदस्य हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में 2019 का आम चुनाव जीता था. वह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्षों में से एक हैं. इससे पहले वह राष्ट्रीय जनता दल में थीं. पति की मृत्यु के बाद राजनीति में किया प्रवेश बीजेपी में आने से पहले अन्नपूर्णा देवी आरजेडी में थीं.कोडरमा लोकसभा क्षेत्र का इचाक प्रखंड जो हजारीबाग जिला में आता है यहां खुशी की लहर देखने को मिल रही है.

अनुप्रिया पटेल

यूपी की राजनीति में महिला युवा नेता की लिस्ट में शुमार अनुप्रिया पटेल को भी इस बार मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. वे अपने पिता सोनेलाल की पार्टी अपना दल (एस) का प्रतिनिधित्व करती हैं. अपना दल पार्टी दो हिस्सो में बंटी है, अपना दल (एस) जो अनुप्रिया पटेल के नाम से जानी जाती है और अपना दल (कृष्णा पटेल गुट) जिसका प्रतिनिधित्व उनकी मां करती हैं. बता दे कि अनुप्रिया पटेल का जन्म 29 अप्रैल 1981 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था.

Read More: Modi 3.0 Cabinet में कई मुख्यमंत्रियों को मिली जगह,शिवराज, जीतनराम मांझी समेत इन लोगों ने ली शपथ

शोभा करंदलाजे

बताते चले कि शोभा करंदलाजे तीसरी बार लोकसभा सांसद बनी है. उन्हें एक बार फिर से मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. मोदी सरकार 2.0 में शोभा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री थी. 57 साल की शोभा ने सोशल वर्क से ग्रेजुएशन और समाज शास्त्र में MA किया है. शोभा करंदलाजे को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदुरप्पा के करीबी लोगों में गिना जाता है. भाजपा से उनका नाता करीब 25 साल पुराना है.

Read More: जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत

रक्षा खडसे

बीजेपी के कद्दावर नेता एकनाथ खडसे की बहू रक्षा खडसे को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. खडसे 26 साल की उम्र में पहली बार सांसद बनीं थी. रक्षा के पति निखिल खड़से ने खुदको गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी. मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुईं रक्षा खडसे ने कंप्यूटर साइंस से बीएससी तक की पढ़ाई की है.

सावित्री ठाकुर

मध्य प्रदेश में बीजेपी का 46 साल की आदिवासी चेहरा सावित्री ठाकुर को भी इस बार मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उन्होंने धार लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. अब वे सदन और केंद्रीय मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी. उन्होंने पंचायत चुनाव से लेकर पार्लियामेंट तक का सफर तय किया है. 2004 से 2009 तक जिला पंचायत रह चुकी हैं. 2014 में पहली बार सांसद बनीं और अब 2024 में एक बार फिर से बीजेपी सांसद बनी हैं.

निमुबेन बांभनिया

निमुबेन गुजरात के भावनगर से सांसद हैं. निमुबेन राजनेता होने के साथ ही एक्टिविस्ट भी हैं. लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले वह मेयर थी. भावनगर से तत्कालीन सांसद भारतीबेन शायल का टिकट काटकर उन्हें प्रत्याशी बनाया गया था. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को साढ़े चार लाख वोटों से हराया. वह तेलपड़ा कोली समाज से आती हैं. निमुबेन का जन्म 1966 में हुआ था. उनके पति का नाम जयंती भाई बमभानिया है. उन्होंने विज्ञान विषय में स्नातक किया है. साथ ही बीएड भी कर रखा है.

Read More: तीसरी बार बन गई मोदी सरकार,यहां देखे कौन-कौन ले रहा शपथ..

Share This Article
Exit mobile version