UGC NET Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने UGC NET (University Grants Commission National Eligibility Test) परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. अब यह परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 के बीच ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून को आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर लीक होने के संकेत मिलने के बाद इसे रद्द कर दिया था. एनटीए (National Testing Agency) ने शुक्रवार देर शाम को एक नोटिफिकेशन जारी कर तीन महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की है. इसमें NCET 2024, Joint CSIR-UGC NET और UGC NET June 2024 Cycle शामिल हैं. ये सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.
तीन महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा
- NCET 2024 परीक्षा:10 जुलाई, 2024 को
- Joint CSIR-UGC NET : 25 जुलाई से 27 जुलाई, 2024 के बीच
- UGC NET June 2024 Cycle: 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 के बीच
पेपर लीक मामले में CBI की जांच जारी
आपको बता दे कि पिछली UGC NET (University Grants Commission National Eligibility Test) परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले की जांच सीबीआई कर रही है. गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से प्राप्त इनपुट के आधार पर यह कदम उठाया गया था. 18 जून को आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी के संकेत मिलने पर इसे रद्द कर दिया गया था.
पिछली परीक्षा में 11,21,225 उम्मीदवारों ने लिया था हिस्सा
पिछली यूजीसी नेट परीक्षा देश भर के 317 शहरों में 1205 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 11,21,225 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा दो शिफ्टों में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी. एनटीए ने एक ही दिन में सभी 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की थी.
परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में
अब, नई तारीखों के साथ उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए और समय मिल गया है. NTA द्वारा जारी की गई नई तारीखों के अनुसार, परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा देने में सुविधा होगी.