UP में नए गठबंधन का ऐलान,पल्लवी पटेल और ओवैसी NDA और विपक्षी गठबंधन को देंगे टक्कर

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. देश में इस समय सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियों को लेकर अपनी कमर कस ली है. आगामी चुनाव को लेकर यूपी की राजनीति बहुत ही दिलचस्प मोड़ लेती हुई दिखाई दे रही है. राजनीतिक दलों के बीच पाला बदलने और गठबंधन का सिलसिला लगातार जारी है. अब समाजवादी पार्टी के लिए नई मुश्किल खड़ी हो सकती है. अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की नेता पल्लवी पटेल ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन कर लिया है.

read more: राष्ट्रपति मुर्मू ने आडवाणी के घर जाकर ‘भारत रत्न’ से नवाजा,पीएम मोदी भी रहे मौजूद

सपा के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए पूरी तैयारी

बताते चले कि अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की नेता और समाजवादी पार्टी से विधायक पल्लवी पटेल अब ‘पीडीएम’ (पिछड़ा, दलित, मुस्लिम) के जरिए लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशियों को हराएंगी. पल्लवी पटेल ने सपा के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन कर लिया है, तो इससे एक बात साफ है कि पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव के ‘पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक’ अभियान का जवाब ‘पिछड़ा, दलित और मुस्लिम’ को एक मंच पर लाकर देंगी.पल्लवी पटेल और ओवैसी के बीच इसको लेकर मीटिंग भी हुई है. दोनों नेताओं की तस्वीर भी सामने आई. पल्लवी पटेल के साथ उनके पति पंकज निरंजन भी मौजूद रहे.

पल्लवी पटेल और सपा मुखिया के बीच मतभेद

आपको बता दे कि आगामी चुनाव के लिए पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी के साथ ही मिलकर चुनाव लड़ना चाहती थी. वह फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी जैसी सीटों की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन माना जाता है कि अखिलेश यादव ने मिर्जापुर सीट पर उम्मीदवार उतारकर अपना रुख साफ कर दिया था. पिछले महीने दोनों दलों के बीच में काफी ज्यादा मतभेद देखे गए थे,जब पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि अखिलेश यादव ने अपने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले को नजरअंदाज किया है.

सीट बंटवारे का आज हो सकता है ऐलान

ऐसा बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले पल्लवी पटेल ने हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की थी. वहीं आज इस गठबंधन को आखिरी रूप देने के लिए ओवैसी लखनऊ आ रहे हैं. आज दोपहर 2 बजे लखनऊ स्थित क्लार्क होटल में पल्लवी पटेल और ओवैसी एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां संभावित रूप से वे सीट बंटवारे का ऐलान कर सकते हैं.

read more: किसानों के मसीहा को भारत रत्न दिए जाने पर RLD कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

Share This Article
Exit mobile version