बिहार (नालंदा): संवाददाता – बीरेंन्द्र कुमार
नालंदा। मामला नालंदा जिले वेना थाना क्षेत्र के वीरनामा गांव का है। जहां मामूली बात को लेकर चाचा भतीजा के बींच हुए विवाद में भतीजा ने चाचा को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन- फानन उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां पर चिकित्सक ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
जमीनी विवाद को लेकर बताई जा रही है हत्या
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। मामला वेना थाना क्षेत्र के वीरनामा गांव का है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मामूली बात को लेकर हुए विवाद में भतीजा ने चाचा को गोली मारा है। मृतक राजीव कुमार पुत्र कैलु यादव का बेटा है। जबकि इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए है। जिनका बिहार शरीफ सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जाता है लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी , मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी
कुशल युवा केंद्र रहुई सप्ताह भर से है बंद, छात्रो के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
नालंदा। जनपद के अंतर्गत रहुई प्रखंड स्थित कुशल युवा केंद्र करीब एक सप्ताह से बंद पड़ा है। कुशल युवा केंद्र बंद होने के कारण छात्र एवं छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्र घर पर बैठे है , और इंतजार कर रहे है कि कौशल युवा केंन्द्र कब खुले और वह कब वहां जाए। आपको बताते चलें कि कौशल युवा केंद्र में छात्र एवं छात्राओं को नि:शुल्क कम्पयूटर सिखाया जाता है। जिससे छात्र एवं छात्राओं को कम्पयूटर के बारे में शिक्षा दी जाती है।
कुशल युवा केंन्द्र करीब एक सप्ताह से बंद पड़ा है , जिससे छात्रों को काफी परेशामी हो रही है। वहीं इस संबंध में जब कुशल युवा केंद्र के संचालक के बात की तो उन्होंने कहा कि विभागीय कार्य के कारण बंद है। और बहुत जल्द ही खोला जाएगा। वहां छात्रों का आरोप है यह बात तो संचालक ने तो कह दिया कि विभागीय कार्य के कारण बंद है। लेकिन कई बार तो कुशल युवा केंन्द्र को बेवजह ही बंद कर दिया जाता है। कुशल युवा केंन्द्र बंद होने से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।