‘ना बूढ़ा हुआ हूं,ना संन्यास लिया…अब मैं छुट्टा सांड हो गया’ विरोधियों पर बरसे बृजभूषण शरण सिंह

Mona Jha
By Mona Jha
बृजभूषण शरण सिंह,बीजेपी सांसद

Loksabha Election 2024:उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा ने इस बार बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को चुनावी मैदान में उतारा है.बेटे करण भूषण को जिताने के लिए बृजभूषण सिंह पूरी तरह से फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं.इस बीच उन्होंने एक सभा में खुद को छुट्टा सांड बताया और कहा कि,मैं ना तो रिटायर हुआ हूं और ना ही बूढ़ा हुआ हूं अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं लोगों के बीच अब मैं अपना पूरा समय दे सकूंगा।दरअसल,महिला पहलवानों की ओर से बृजभूषण सिंह के ऊपर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बाद बीजेपी ने इस बार उनके बेटे करण भूषण को कैसरगंज सीट से चुनाव में उतारा है,तभी से बृजभूषण सिंह बेटे के लिए चुनावी प्रचार में तेजी से लगे हुए हैं।

Read More:पूर्व जज के खिलाफ ममता बनर्जी पर अभद्र टिप्पणी का आरोप,BJP ने की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग

कैसरगंज की कमान अब युवा हाथ में-बृजभूषण सिंह

करण भूषण सिंह,बीजेपी उम्मीदवार

आपको बता दें कि,बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने भाषण में अवधी टच देते हुए कहा,का करिहैं…लड़े जीत ना पइहैं.कैसरगंज के परसपुर कस्बे में आयोजित सभा मे उन्होंने कहा कि,33 साल की उम्र में मैं सांसद बना था संयोग देखिए अब 33 साल की उम्र में करण भूषण भी सांसद बन रहे हैं…कैसरगंज की कमान अब युवा हाथों में जा रही है और आपको वचन देता हूं पहले जितना आपके बीच में रहता था उससे दोगुना अब रहूंगा,आपके सुख-दुख में शामिल होऊंगा अब आपको डबल सांसद मिलने जा रहे हैं।

Read More:Mamata Banerjee ने इंडिया गठबंधन को लेकर लिया यूटर्न अधीर रंजन ने कहा,’नहीं कर सकते अब भरोसा’

पहलवानों के आरोपों पर भी दिया जवाब

पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर बृजभूषण सिंह ने कहा,जब मैंने बिहार,बंगाल,नागालैंड और मिजोरम के रेसलर्स के हित में काम शुरु किया तो कुछ लोगों की नजरों में चढ़ गया.मैंने कमजोर प्रांत के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना शुरु किया उसी दिन ये लोग मेरे विरोधी हो गए.ये सब मेरे हाथों डेढ़-डेढ़ लाख रुपये महीने पाते थे कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ जो मेरे हाथ से डेढ़ लाख रुपये ना लिया हो लेकिन सारा एहसान धरा का धरा रह गया और नगर-नगर मैं बदनाम हो गया।

Read More:‘सरकार बनेगी तो रामलला को टेंट में भेज देंगे…भूल जाइए’….INDI गठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी

बृजभूषण सिंह ने खुद को बताया छुट्टा सांड

कैसरगंज की जनता को लेकर बृजभूषण सिंह ने कहा,मेरे खिलाफ रची साजिश से यहां की जनता खासा नाराज है.उन्होंने कहा आज जो मेरा विरोध कर रहे हैं वो इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मैं कमजोर का साथी हूं.अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा,वही होगा जो राम चाहेंगे….मैं 6 बार सांसद रहा मेरी पत्नी एक बार सांसद बनी मेरा एक बेटा विधायक है और अब बेटा कैसरगंज से सांसद होने जा रहा है,मैं जनता की सेवा करुंगा।


Share This Article
Exit mobile version