प्राइवेट नर्सिंग होम के मरीज के साथ इलाज में लापरवाही

Mona Jha
By Mona Jha

रायबरेली संवाददाता : बलवंत सिंह

रायबरेली : रायबरेली में प्राइवेट नर्सिंग होम का मरीज के साथ इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है गलत ऑपरेशन करने के बाद प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर ने मरीज को गंभीर हालत में किया रेफर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार मामला शहर के जेल रोड पर स्थित सैनिक अस्पताल का है जहां शिवानी पुत्री जग रोशन उम्र 21 वर्ष निवासी हमीर मऊ बेला भेला थाना भदोखर को परिजनों ने पेट में दर्द की शिकायत होने पर 21 जुलाई 2023 को सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मेडिकल कॉलेज के लिए किया रेफर

अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने कहा किशोरी के पेट में पित्त की थैली में पथरी है इसका तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा आप लोग काउंटर पर ₹35000 जमा कर दीजिए पैसे जमा करने के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन किया लेकिन दूसरे दिन किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

Read more : जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण के दौरान बच्चों की मौत

कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बताया कि किशोरी के पेट की नस कट गई है और उसमें सड़न फैल गई है उसके बाद डॉक्टर ने इलाज शुरू किया और 15 दिन मेडिकल कॉलेज में रखने के बाद मरीज को एक महीने का समय देकर कर कहा कि इसका ऑपरेशन दोबारा करना पड़ेगा परिजन किशोरी को लेकर अपने घर वापस आ गए लेकिन दो-तीन दिन बाद उसकी हालत से बिगड़ने लगी किशोरी के परिजनों ने सैनिक अस्पताल की संचालक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।

Share This Article
Exit mobile version