NEET UG 2024 पुनर्परीक्षा के नतीजे घोषित, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयोजित हुई थी परीक्षा

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
NEET UG Re-Exam Result 2024

NEET UG 2024: जैसा कि आप सब जानते है कई दिनों से नीट परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा था। जिसको लकेर सुप्रीम कोर्ट ने पुनः परीक्षा कराने के लिए आदेश दिए थे। जिसके चलते उस परीक्षा का नतीजा आज घोषित कर दिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – यूजी (NEET UG) 2024 की पुनर्परीक्षा के नतीजे आज, सोमवार, 1 जुलाई को घोषित कर दिए गए हैं। इससे पहले, एजेंसी ने पुनर्परीक्षा के नतीजे 30 जून तक जारी करने की योजना बनाई थी, लेकिन रविवार को नतीजे घोषित न होने के कारण अब सोमवार को नतीजे जारी किए गए।

Read more: NEET UG re-examination में सिर्फ 813 छात्रों ने लिया हिस्सा, 750 छात्र अनुपस्थित

1563 उम्मीदवारों में से 813 ने दी पुनर्परीक्षा

NTA ने पुनर्परीक्षा का आयोजन 1563 उम्मीदवारों के लिए किया था, लेकिन केवल 813 उम्मीदवार ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। ये उम्मीदवार अब अपना परिणाम NEET UG 2024 परीक्षा पोर्टल exams.nta.ac.in/NEET पर अपने आवेदन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके देख सकते हैं। इससे पहले, NTA ने 28 जून को पुनर्परीक्षा के लिए फाइनल आंसर-की जारी की थी और 29 जून तक उम्मीदवारों से आपत्तियाँ आमंत्रित की थीं। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद पुनर्परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं।

NEET UG 2024 के 4 जून को घोषित नतीजों में कई उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने पर विरोध हुआ था। इस विरोध के चलते NTA ने सुप्रीम कोर्ट में विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान पुनर्परीक्षा आयोजित करने की जानकारी दी थी। पुनर्परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया गया था और नतीजे 30 जून तक जारी किए जाने थे। 18 जून 2024 को आयोजित UGC-NET परीक्षा को पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद रद्द कर दिया गया था। NTA ने हरियाणा, गुजरात, मेघालय, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ के सात परीक्षा केंद्रों पर पुनः परीक्षा आयोजित की। इनमें से कई केंद्रों पर छात्रों की अनुपस्थिति दर्ज की गई।

Read more: खास होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, NEET परीक्षा पर हंगामे के आसार

पुनर्परीक्षा में रही कम उपस्थिति

ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों की पुनः परीक्षा 23 जून को आयोजित की गई थी, लेकिन इस पुनः परीक्षा में केवल 813 छात्र (52%) उपस्थित हुए, जबकि 750 छात्र (48%) अनुपस्थित रहे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन छात्रों की पुनः परीक्षा का आयोजन NTA ने किया। NTA ने हरियाणा, गुजरात, मेघालय, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ के सात परीक्षा केंद्रों पर पुनः परीक्षा आयोजित की। चंडीगढ़ में दोनों छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे। छत्तीसगढ़ में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहाँ पहले केंद्र में 185 में से 70 बच्चे और दूसरे में 417 में से 241 बच्चे अनुपस्थित रहे।

Read more: केंद्र सरकार की कमेटी आज करेगी NEET और NET पर हाई लेवल मीटिंग

यहाँ देखे नतीजा

उम्मीदवार अपना परिणाम NEET UG 2024 परीक्षा पोर्टल पर अपने आवेदन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके देख सकते हैं। NTA ने इस बार के नतीजों में पूरी पारदर्शिता बनाए रखने की कोशिश की है ताकि किसी भी प्रकार के विवाद से बचा जा सके।

Read more: NEET पेपर लीक मामले में CBI की जांच तेज, हजारीबाग में दी दबिश, प्रिंसिपल निकला आरोपी!

Share This Article
Exit mobile version