NEET-UG 2024 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 14 अगस्त से शुरु होगी नीट-यूजी काउंसलिंग

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
NEET-UG 2024 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी
NEET-UG 2024 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी

NEET-UG 2024: नीट-यूजी 2024 (NEET-UG 2024) परीक्षा पेपर लीक मामले में दोबारा परीक्षा कराने की मांग पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद नीट-यूजी ने काउंसलिंग की तिथि की घोषणा कर दी है.नीट यूजी की काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी और 4 चरणों में काउंसलिंग ऑनलाइन होगी.काउंसलिंग के पहले राउंड में ऑल इंडिया कोटा होगा बाद में राज्य स्तर की काउंसलिंग होगी।

Read More: Bangladesh में हिंसा की आग..प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा और तख्तापलट की आशंका

NEET-UG 2024 काउंसलिंग तिथि की घोषणा

NEET-UG 2024 काउंसलिंग तिथि की घोषणा

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी की काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी.काउंसलिंग 4 चरणों में ऑनलाइन होगी.काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले छात्र देश के किसी भी हिस्से से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं.काउंसलिंग का पहला राउंड ऑल इंडिया कोटा का होगा, इसके बाद राज्य स्तर की काउंसलिंग होगी….काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन एक सप्ताह तक जारी रह सकता है।

MCC के माध्यम से होगी डीम्ड यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग

MCC के माध्यम से होगी डीम्ड यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग

नीट परीक्षा (NEET-UG 2024) के लिए होने वाली काउंसलिंग के संबंध में नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) के निदेशक डॉ. बी. श्रीनिवास ने बताया कि,छात्र mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.डीम्ड यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग एमसीसी के माध्यम से होगी जबकि 85% राज्य का कोटा राज्य स्तर पर काउंसल किया जाएगा.नीट में कुल 1 लाख 12 हजार एमबीबीएस के लिए सीटें और 20 हजार बीडीएस सीटें उपलब्ध हैं और सभी एम्स की काउंसलिंग भी एमसीसी के माध्यम से की जाएगी।

Read More: Maharashtra: राज ठाकरे ने 2 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान..राज्य में राजनीतिक हलचल तेज

MBBS की 1 लाख से अधिक सीटों के लिए काउंसलिंग

MBBS की 1 लाख से अधिक सीटों के लिए काउंसलिंग

नीट यूजी (NEET-UG 2024) काउंसलिंग का आयोजन देश के 710 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की लगभग 1 लाख 12 हजार सीटें होंगी.इसके अलावा बीडीएस,आयुष व नर्सिंग की 21 हजार सीटों के लिए भी काउंसलिंग आयोजित की जाएगी.सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में 2014 से पहले मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 थी जो 2014 के बाद बढ़कर मेडिकल कॉलेजों की संख्या 731 हो गई है.एमबीबीएएस की सीटों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.एमबीबीएएस में सीटों की संख्या अब 1,12,112 हो गई हैं।

Read More: Ayodhya के जिला अस्पताल की तस्वीर पर उठाए सवाल…अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर बोला हमला

Share This Article
Exit mobile version