NEET PG Result 2024 का रिजल्ट जारी,यहां देखें कट ऑफ और रैंक लिस्ट..

Mona Jha
By Mona Jha
NEET PG Result 2024
NEET PG Result 2024

NEET PG Result 2024 Declared:नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने शुक्रवार की रात नीट पीजी का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार व्यक्तिगत स्कोर कार्ड 30 अगस्त को nbe.edu.in वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। पीएमसीएच की आशाना कुमारी ने 48वीं रैंक प्राप्त की है। एनबीईएमएस ने पुष्टि की है कि किसी भी प्रश्न में तकनीकी गलती नहीं पाई गई है।

यदि किसी परीक्षार्थी को रिजल्ट में कोई समस्या आती है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 011-45593000 पर संपर्क कर सकते हैं। क्वालीफाई के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कट-ऑफ परसेंटाइल 50 रखा गया है, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह 40 परसेंटाइल है।

Read more : Udaipur Murder Case: देवराज हत्याकांड से फैला जनाक्रोश…उदयपुर में शांति लेकिन अन्य शहरों में आक्रोश जारी

NEET PG 2024 Result: कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले तो नेटबोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं
  • फिर NEET PG रिजल्ट नोटिस और नोटिस में रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें
  • उसके बाद एक नई फाइल खुलेगी
  • उसमें अपना रोल नंबर खोजें और रैंक के साथ योग्यता प्रतिशत की जांच करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ फाइल को सहेज कर रख लें

Read more : सेना के जवानों को मिलेगा अब तुरंत इलाज,स्वदेशी तकनीक से भारत ने बनाया सबसे छोटा Portable Hospital

185 शहरों में हुआ था नीट पीजी का आयोजन

2024-25 प्रवेश सत्र के एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए देश के 185 शहरों में 11 अगस्त 2024 को दो पालियों में NEET-PG 2024 आयोजित किया गया था, जिसके परिणाम अब घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में 2 लाख से भी अधिक छात्र रजिस्टर्ड थे। हालांकि NEET PG 2024 के स्कोरकार्ड 30 अगस्त 2024 को या उसके बाद प्रकाशित किए जाएंगे।

Read more : केंद्र सरकार ने 156 FDC दवाओं पर लगाया प्रतिबंध, जानिए अब कौन सी दवाएं बाजार में उपलब्ध नहीं होंगी

दो शिफ्टों में हुआ था पेपर

इसका आयोजन देश के 185 शहरों में 11 अगस्त को दो शिफ्टों में हुआ था। परीक्षा में दो लाख 38 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी रैंक के आधार पर सरकारी और निजी मेडिकल कालेज में मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर आफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम कोर्स में नामांकन होगा।नीट पीजी से 26,168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), 13,649 मास्टर आफ सर्जरी (एमएस), 992 पीजी डिप्लोमा तथा 1,338 डीएनबी सीईटी सीटों पर नामांकन होगा।

Share This Article
Exit mobile version