NEET PG Exam Date: बीते दिन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें इस बात की अनुमति मांगी गई थी कि नीट पीजी 2025 परीक्षा 3 अगस्त को कराई जा सके. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति भी दे दी थी,जिसके बाद अब इस मामले की सुनवाई हो चुकी है. साथ ही परीक्षा के लिए 3 अगस्त के दिन को मंजूरी भी दे दी गई है।
बताते चलें कि,NEET- PG परीक्षा अब 3 अगस्त को सम्पन्न कराई जाएगी, दरअसल पहले ये परीक्षा 15 जून को होने वाली थी लेकिन अदालत द्वारा प्रश्न उठाया गया था कि,जुलाई के दूसरे और तीसरे हफ्ते में परीक्षा क्यों नहीं हो सकती,आपको 2 महीने का समय क्यों चाहिए? इससे तो दाखिल प्रक्रिया में देरी हो जाएगी।
Read more: NEET UG 2025 Answer Key: एनटीए ने जारी की उत्तर कुंजी, यहां जानें चेक करने की पूरी प्रक्रिया
3 अगस्त को 9 से साढ़े 12 बजे तक होगा पेपर
आपको बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने NBEMS की मांग को मंजूरी देते हुए परीक्षा की तारीख के साथ-साथ समय भी निर्धारित कर दिया है, परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एकल पाली में सम्पन्न कराई जाएगी। दरअसल, NBEMS ने मांग मे कहा था,एकल पाली में परीक्षा आयोजित करने के लिए अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों, इंविजिलेटर्स, सुरक्षा कर्मियों और तकनीकी व्यवस्थाओं की आवश्यकता होगी। जिसके बाद ये बदलाव किए गए।
क्यों टली परीक्षा?
NBEMS ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि एकल पाली में परीक्षा कराए जाने के लिए 1,000 से ज्यादा केंद्रों के साथ-साथ 60,000 कर्मियों की भी जरूरत होगी। इसके साथ ही प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समर्थन की जरूरत होगी। NBEMS का कहना है कि 15 जून तक ये व्यवस्थाएं पूरी करना संभव नहीं था जिसकी वजह से परीक्षा को स्थगित करना पड़ा।
Read more: NEET PG Exam Postpone: 15 जून को होने वाली परीक्षा स्थगित, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NBEMS ने लिया फैसला
उम्मीदवारों के लिए सलाह
NBEMS ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वो अपनी तैयारी जारी रखें साथ ही आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर अपडेट्स के लिए नजर बनाए रखें। नई परीक्षा तारीख के अलावा सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड की तारीख भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी।