NEET PG 2025 Date: नीट पीजी 2025 की परीक्षा तिथि अब घोषित कर दी गई है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने इस साल होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG) की तारीख का ऐलान हो चुका है। वहीं इसके लिए एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। आपको बता दें कि इस नोटिस में NEET PG 2025 के आयोजन की तिथि के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण सूचना है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करें।
परीक्षा की तिथि क्या ?
आपके जानकारी के लिए बता दें कि इस आधिकारिक नोटिस के अनुसार, NEET PG 2025 परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा। परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3.30 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक आयोजित की जाएगी।

यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर होगी और उम्मीदवारों को यह परीक्षा देने के लिए अपने संबंधित शिफ्ट के समय में उपस्थित होना होगा।इस संबंध में जारी नोटिस में कहा गया है, “नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) 15 जून 2025 को दो शिफ्टों में NEET-PG 2025 का आयोजन करेगा।”
इंटर्नशिप की अंतिम तिथि

आधिकारिक नोटिस में यह भी बताया गया है कि NEET PG 2025 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी उम्मीदवार परीक्षा में बैठने के लिए आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा कर सकें।
Read more :Bihar Board 12th Result 2025: जानें बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट कब होगा जारी, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
नोटिस कैसे चेक करें?

सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जो कि है natboard.edu.in।
वेबसाइट के होमपेज पर, उम्मीदवारों को NEET PG 2025 नोटिस से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिसमें नोटिस दिखाई देगा।
उम्मीदवार इस नोटिस को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं और यदि चाहें तो इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।