Neeraj Chopra की मां ने अपने हाथों से बना चूरमा उपहार में दिया प्रधानमंत्री को, मोदी ने कहा इस उपहार ने उन्हें उनकी मां की दिलाई याद

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा की मां ने अपने हाथों से बना चूरमा उपहार में दिया। इस पर पीएम मोदी भावुक हो गए और उन्होंने नीरज की मां सरोज देवी को पत्र लिख धन्यवाद दिया और कहा कि उनके इस उपहार ने उन्हें उनकी मां की याद दिला दी। पेरिस ओलंपिक में जाने से पहले पीएम मोदी ने भारतीय एथलीटों के साथ हुई चर्चा के दौरान नीरज से मजाकिया अंदाज में चूरमा लाने की फरमाइश की थी। पीएम मोदी ने नीरज की मां को लिखे में पत्र में कहा कि उनके इस उपहार ने उन्हें उनकी मां की याद दिला दी। नीरज ने हाल ही में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। नीरज ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता था।

Read More:Bareilly: सीएम योगी ने बरेली में हुए हादसे का लिया संज्ञान, मृतकों के प्रति जताई संवेदना, राहत कार्य तेज करने के दिए निर्देश

एथलीटों के साथ हुई चर्चा

पेरिस ओलंपिक में जाने से पहले पीएम मोदी ने भारतीय एथलीटों के साथ हुई चर्चा के दौरान नीरज से मजाकिया अंदाज में चूरमा लाने की फरमाइश की थी। उस वक्त नीरज ने पीएम मोदी से कहा था, सर चूरमा लेकर आएंगे इस बार पिछली बार दिल्ली में चीनी वाला चूरमा था, लेकिन आपको हरियाणा का देसी घी और गुड़ का चूरमा खिलाएंगे।’ प्रधानमंत्री ने इस पर कहा था, ‘मुझे तो तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है।

Read More: Haryana Update: भाजपा सरकार ने अदाणी व अंबानी जैसे बड़े उद्योगपतियों को पहुंचाया लाभ: प्रियंका गांधी

मां को लिखा पत्र इसे खाकर मैं हुआ भावुक

प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज की मां को पत्र लिख कहा, आदरणीया सरोज देवी जी, सादर प्रणाम। आशा है आप स्वस्थ, सकुशल और आनंद में होंगी। जमैका के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में मुझे भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला। उनसे चर्चाओं के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई, जब उन्होंने मुझे आपके हाथों से बना स्वादिष्ट चूरमा दिया। आज इस चूरमे को खाने के बाद आपको पत्र लिखने से खुद को रोक ना सका। भाई नीरज अक्सर मुझसे इस चूरमे की चर्चा करते हैं, लेकिन आज इसे खाकर मैं भावुक हो गया।

Read More:Delhi: अरविंद केजरीवाल छोड़ेंगे सीएम आवास; जल्द होंगे नए घर में शिफ्ट, पार्टी ने दी जानकारी

उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया ये चूरमा

अपार स्नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने मुझे मेरी मां की याद दिला दी। पीएम ने आगे लिखा, मां शक्ति, वात्सल्य और समर्पण का रूप होती है। यह संयोग ही है कि मुझे मां का ये प्रसाद नवरात्र पर्व के एक दिन पहले मिला है। एक तरह से आपका ये चूरमा मेरे उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है। जिस तरह आपका बनाया भोजन जैसे भाई नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है। वैसे ही ये चूरमा अगले नौ दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा। शक्ति पर्व नवरात्र के इस अवसर पर मैं आपके साथ, देशभर की मातृशक्ति को ये विश्वास दिलाता हूं कि मैं विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए और अधिक सेवाभाव से निरंतर काम में जुटा रहूंगा।

Share This Article
Exit mobile version