वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन करने के बाद लगभग 100 लोगों की बिगड़ी तबियत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: अम्बेडकरनगर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन करने के बाद लगभग 100 लोगो की तबियत खराब हो गई. ज्यादातर लोगो को उल्टी और दस्त शुरू हो गयी. बड़ी मात्रा में तबियत खराब होने के बाद आनन फानन में इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ जलालपुर में अपना इलाज कराने चले गए. जिला अस्पताल में 70 लोगो को भर्ती कराया गया है,जहां अब डॉक्टरों ने इन लोगो को कंट्रोल कर लिया है.

Read More: शुरु हुआ टकराव! तेजस्वी की रैली के दौरान Pappu Yadav और बीमा भारती के समर्थक आपस में भिड़े

अधिकतर लोगों की तबीयत खराब हो गई

अम्बेडकरनगर के जलालपुर थाना क्षेत्र के रतना गांव के राम नयन प्रजापति के बेटे की बारात बेवाना थाना क्षेत्र के अटँगी गांव के सीताराम प्रजापति के घर आई थी. सब कुछ बहुत ही अच्छे से चल रहा था.हर तरफ खुशी का माहौल था. बारातियों के लिये नास्ते और भोजन की व्यवस्था भी की थी.नास्ते और भोजन के बाद बारातियों और घरातियों के लोगो को उल्टी दस्त शुरू हो गयी.पहले एक दो लोगो को शुरू हुआ तो इसे सामान्य रूप से लिया गया लेकिन देखते ही देखते यह संख्या बढ़ने लगी और वहां मौजूद अधिकतर लोगो को उल्टी और दस्त शुरु हो गयी.

अस्पताल में 70 लोगो को भर्ती कराया

लोगों की खराब हालत देखकर अफरा तफरी का माहौल हो गया. किसी तरह लोगों को अस्पताल पहुचाया जाने लगा. कुछ लोग जो बारात से वापस घर चले गए थे उनकी भी तबियत खराब हुई तो उन्हें जलालपुर में भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल में 70 लोगो को भर्ती कराया गया. जबकि कुछ लोगो को हल्की फुल्की दिक्कत थी वे प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज करा कर चले गए. हलाकि फ़ूड प्वाइजनिंग कैसे हुई अभी तक इसकी जानकारी नही हो सकी है. खाद्य सुरक्षा विभाग मामले की जांच कर पता लगाएगी की कौन से भोजन में दिक्कत थी. जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि 70 लोग आए थे अब सभी अंडर कंट्रोल है. धीरे सबको डिस्चार्ज किया जाएगा.

Read More: ‘यह सभी किसानों के बेटों का अपमान’Eknath Shinde ने ‘नीच’ वाले बयान को लेकर उद्धव पर किया पलटवार

Share This Article
Exit mobile version