LS चुनाव के लिए NCP (शरद पवार गुट) ने जारी किया घोषणापत्र..महिलाओं,युवाओं के लिए किया बड़ा वादा

Mona Jha
By Mona Jha

Loka Sabha Election 2024 : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है.महाराष्ट्र के पुणे में पार्टी मुखिया शरद पवार ने घोषणापत्र जारी किया है जिसे उन्होंने शपथपत्र नाम दिया है.एनसीपी ने अपने शपथ पत्र में लड़कियों,महिलाओं,युवाओं,किसानों,दिव्यांगों और थर्ड जेंडर के लिए कई बड़ी बातें कही हैं.पार्टी मुखिया शरद पवार ने इस मौके पर बताया कि,अगर इंडिया गठबंधन की सकार आई तो हमारा पूरा प्लान तैयार है.शपथ पत्र में जो दावे किए गए हैं सरकार आने के बाद उन्हें पूरा किया जाएगा।

Read more : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह लड़ेगा लोकसभा चुनाव,जेल में मुलाकात के बाद वकील ने किया दावा

NCP(शरद पवार गुट) ने जारी किया घोषणापत्र

एनसीपी की ओर से बताया गया है कि,शपथ पत्र को महिलाओं,गरीबों,युवाओं,किसानों,मजदूरों,थर्ड जेंडर और लड़कियों के लिए तैयार किया गया है.पार्टी ने महिला को 1 लाख रुपये सालाना देने और अग्निवीर योजना को बंद करने का वादा किया है.शरद पवार ने शपथ पत्र में जाति जनगणना के लिए समर्थन जताया है,किसानों के कल्याण के लिए एक अलग आयोग के गठन की बात कही है,नौकरियों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया है.पार्टी की ओर से कहा गया वो जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य के दर्ज का समर्थन करती है और एक राष्ट्र एक चुनाव के विचार को खारिज करती है।

Read more : Railway ने वेटिंग टिकट कैंसिलेशन के चार्जेस को लेकर बदले नियम

महंगाई,गरीब,बेरोजगारी का उठाया मुद्दा

घोषणापत्र को जारी करते हुए एनसीपी (एससीपी) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया,आज हम अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं.घोषणापत्र में जो मुद्दे शामिल हैं इन मुद्दों को हमारे नेता संसद में उठाएंगे.हमारा घोषणा पत्र शपथ पत्र है.महंगाई बढ़ रही है,बेरोजगारी चरम पर है,किसान परेशान हैं।जयंत पाटिल ने कहा,पिछले 10 सालों में एजेंसियों का दुरुपयोग और निजीकरण जैसे मुद्दे बढ़े हैं.इन सभी मुद्दों पर हम अपना रुख पहले ही जाहिर कर चुके हैं…हम एलपीजी गैस की कीमत,पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करेंगे.अगर हम सत्ता में आए तो सरकारी नौकरियों में खाली जगहों को भरेंगे,हम महिला आरक्षण पर भी काम करेंगे….महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानून लाया जाएगा।

Read more : आगरा पहुंचे PM मोदी,विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-“ओबीसी का आरक्षण चुराने की साजिश”

गृह मंत्री अमित शाह पर किया पलटवार

पार्टी का शपथ पत्र जारी करते हुए मुखिया शरद पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि,शरद पवार के कृषि मंत्री रहते हुए कई किसानों ने खुद की जान दे दी थी इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इस पर शरद पवार ने कहा कि,पिछले 10 वर्षों में किसानों की आत्महत्याएं बढ़ी हैं…अमित शाह को पहले बताना चाहिए,उन्होंने पिछले कुछ सालों में किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए क्या किया है?

Read more : पटना स्टेशन के पास होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत और कई लोग घायल

पीएम मोदी को भी लिया निशाने पर

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर शरद पवार ने कहा,लोग उम्मीद करते हैं कि देश का प्रधानमंत्री जाति, धर्म, भाषा आदि से परे सभी के लिए हो.एक भाषण में उन्होंने देश में अल्पसंख्यकों को लेकर अलग रुख अपनाने की कोशिश की.चुनाव प्रचार के दौरान हम उनके पक्ष को लोगों के बीच ले जाएंगे और लोगों को ये समझाने की कोशिश करेंगे कि,उनके विचार से देश की एकता को ठेस पहुंच सकती है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।

Share This Article
Exit mobile version