यशोदा अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट के जरिए नाजिश को मिला नया जीवन

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद: गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट के जरिए मेरठ जनपद की 28 वर्षीय नाजिश को ईद के मौके पर नया जीवन मिला है। भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत यह ट्रांसप्लांट यहां किया गया हैं, नाजिश और उसके परिवार के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं।

दरअसल मेरठ जनपद की सरधना तहसील के दौराला ब्लॉक स्थित वालिदपुर गांव में सलीम अहमद और सबीला की 28 वर्षीय बेटी नाजिश की किडनी जवाब दे गई थी। डॉक्टरों को दिखाया तो उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बोल दिया।

सलीम और उनका बेटा आजम किसी तरह मेहनत- मजदूरी करके परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे थे। ऐसे में किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च सुनकर पूरा परिवार सन्न रह गया, लेकिन आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से बिना कोई पैसा खर्च किए यह संभव हो गया।

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद ईद पर नाजिश अपने परिवार में भी पहुंच गई और पूरा परिवार बहुत खुश है। नाजिश की बहन फरहीन ने बताया कि बहन नाजिश और मां (डोनर) सबीला पूरी तरह स्वस्थ हैं। ईद पर आयुष्मान भारत योजना से हमारे परिवार को अनमोल उपहार मिला है। बीती 20 जून को यह ऑपरेशन किया गया है और 27 तारीख को ऑपरेशन के बाद मां और बेटी दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है ।

Share This Article
Exit mobile version