हरियाणा में Nayab Singh Saini की ताजपोशी आज, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेता होंगे शामिल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Nayab Singh Saini

Nayab Singh Saini: हरियाणा (Haryana) में आज नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में सुबह 11 बजे होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और एनडीए के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित कुल 37 प्रमुख नेता शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार, नायब सिंह सैनी के साथ आठ से दस विधायकों को भी मंत्रिपद की शपथ दिलाई जा सकती है. माना जा रहा है कि इस बार सैनी की कैबिनेट में जाति और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखकर मंत्रियों का चयन किया जाएगा.

Read More: Cyclone Alert: चक्रवाती तूफान का मंडराया खतरा, दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने किया Alert

विधायक दल ने चुना नायब सिंह सैनी को नेता

विधायक दल ने चुना नायब सिंह सैनी को नेता
विधायक दल ने चुना नायब सिंह सैनी को नेता

बताते चले कि हरियाणा में बीजेपी की शानदार जीत के बाद कल चंडीगढ़ में हुई विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) को सर्वसम्मति से नेता चुना गया. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुद नायब सैनी के नाम की घोषणा की. अमित शाह ने कहा कि इस बार हरियाणा में “36 बिरादरी की सरकार” बनने जा रही है, जो प्रदेश के हर नागरिक का विकास करेगी. इसके बाद सैनी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. अब आज नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

नायब सिंह सैनी का सियासी सफर

2009: नारायणगढ़ सीट से चुनाव लड़ने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा.
2014: पहली बार हरियाणा विधानसभा में विधायक चुने गए और राज्य मंत्री बने.
2019: कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद के रूप में पहली बार लोकसभा पहुंचे.
2023: हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने.
2024: हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.

Read More: Nayab Singh Saini चुने गए विधायक दल के नेता,17 अक्टूबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

किस आधार पर होगा मंत्रिमंडल का गठन ?

किस आधार पर होगा मंत्रिमंडल का गठन ?
किस आधार पर होगा मंत्रिमंडल का गठन ?

भाजपा हाईकमान ने स्पष्ट कर दिया है कि मंत्रिमंडल का गठन जाति और क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर किया जाएगा. जो भी विधायक मंत्री पद की दौड़ में हैं, उन्हें शपथ ग्रहण से पहले सूचित किया जाएगा. संभावित मंत्रियों में कृष्ण कुमार बेदी, अनिल विज, कृष्ण लाल पंवार, मूलचंद शर्मा, महिपाल ढांडा और रणबीर गंगवा प्रमुख हैं. वहीं, हरविंद्र कल्याण और अनिल विज का नाम विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि हरियाणा में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल किए जाएंगे, जबकि दो मंत्री पदों को खाली रखा जाएगा ताकि उन्हें बाद में भरा जा सके.

बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

हरियाणा में 5 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 90 सीटों में से 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का ऐतिहासिक मौका हासिल किया. कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की. नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और जनता के अलावा भाजपा और एनडीए के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे, जिससे यह समारोह बेहद खास होने वाला है.

Read More: Jammu Kashmir में 10 साल बाद नई सरकार का गठन, Omar Abdullah ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

Share This Article
Exit mobile version