Haryana New CM: हरियाणा (Haryana) में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Read More: Jammu Kashmir में 10 साल बाद नई सरकार का गठन, Omar Abdullah ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
भाजपा विधायक दल का चुनाव और तैयारियां
बता दे कि भाजपा विधायक दल की बैठक आज सुबह 10 बजे चंडीगढ़ में शुरू हुई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Sha) और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में इस बैठक का आयोजन हुआ. हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने पहले ही सभी विधायकों को दो दिन तक चंडीगढ़ में रुकने के निर्देश दिए थे. विधायक दल का चुनाव एक बंद कमरे में किया गया, जहां अमित शाह के नेतृत्व में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) को सर्वसम्मति से नेता चुना गया.
नायब सिंह सैनी को लेकर चर्चाओं का दौर
अमित शाह (Amit Shah) के इस बैठक में शामिल होने से राज्य में कई तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था. कुछ लोग इसे मुख्यमंत्री बदलने की संभावनाओं से जोड़ रहे थे, जबकि कुछ लोग भाजपा के वरिष्ठ नेताओं अनिल विज और राव इंद्रजीत की दावेदारी को खत्म करने की अमित शाह की ताकत के रूप में देख रहे थे. लेकिन आखिरकार सभी अटकलों पर विराम लग गया जब नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. पार्टी के सूत्रों ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि भाजपा में नीतिगत फैसले केवल एक बार ही होते हैं. यह पहले ही तय हो चुका था कि नायब सिंह सैनी ही भाजपा सरकार के अगले मुख्यमंत्री होंगे. चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया था.
विधायक दल के नेता बनने के बाद अगली प्रक्रिया
विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद, नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) आज ही राज्यपाल को उन विधायकों की सूची सौंपेंगे जिन्हें उनके मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है. नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा हरियाणा में अपनी सरकार का गठन करेगी.
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां
17 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके अलावा, भाजपा ने विपक्षी नेताओं को भी इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण के साथ ही हरियाणा में भाजपा की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है. पार्टी के इस फैसले से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा राज्य में नीतिगत स्थिरता और विकास को प्रमुखता देते हुए अपने नेतृत्व में विश्वास बनाए रखना चाहती है.