Haryana Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में आज सुबह से हो रही वोटों की गिनती के शुरुआती रुझानों के बीच हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।हरियाणा के एक बड़े बीजेपी नेता ने चुनाव से पहले भी खुद को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर आगे किया था वहीं अब चुनाव के नतीजे जारी होने के दिन अनिल विज (Anil Vij) ने यह कहा कि,मैं जनता का जनादेश स्वीकार करुंगा अगर हाईकमान चाहेगा तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा।
Read More: Haryana Election Results: BSP ने किया बड़ा उलटफेर,इस सीट पर BJP-Congress को छोड़ा पीछे
अनिल विज ने बढ़ाईं नायब सैनी की मुश्किलें
आपको बता दें कि,हरियाणा (Haryana) के अंबाला से बीजेपी विधायक अनिल विज ने खुद को मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर पेश करके कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला काम किया है।चुनाव से पहले भी अनिल विज ने कई मौकों पर खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा बताया था और एक बार फिर उन्होंने चुनाव परिणामों के शुरुआती रुझानों के बीच कहा है कि,रुझानों में भाजपा आगे चल रही है और कांग्रेस जश्न मना रही है क्योंकि कांग्रेस पार्टी में कई लोग चाहते हैं कि,भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव हार जाएं।
मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर खुद को किया पेश
अनिल विज (Anil Vij) ने कहा,जनता का जनादेश सर्वोपरि रहेगा लेकिन कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि,मुझे लगता है जनता का फैसला सही आएगा कांग्रेस नफरत की राजनीति करती है और मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बेचते हैं इसी वजह से निश्चित तौर पर हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है।
शुरुआती रुझानों में बीजेपी पिछड़ती दिखाई दी
हरियाणा (Haryana) की 90 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं गिनती की शुरुआत में तो यहां कांग्रेस आगे बढ़ते दिखाई दे रही थी लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ती गई तो बीजेपी ने कांग्रेस के आगे बढ़त बना ली है।कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां कड़ी टक्कर होती दिखाई दे रही है मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से आगे चल रहे हैं जबकि भूपिंदर सिंह हुड्डा रोहतक की गढ़ी सांपला सीट से आगे चल रहे हैं।
बीजेपी का दावा,’कांग्रेस का वनवास जारी’
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने मतगणना के बीच यह दावा किया है कि,हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जबकि बीजेपी का कहना है कि,हरियाणा में कांग्रेस का वनवास जारी रहेगा।शुरुआती रुझानों में बीजेपी के पीछे होने पर नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कहा है अगर हरियाणा में नंबर नहीं आते हैं तो मेरी जिम्मेदारी होगी लेकिन इस बीच उन्होंने यह भी दावा किया कि,हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
Read More: Haryana विधानसभा चुनाव के नतीजों में रोचक मोड़, रुझानों ने पलटी बाजी,BJP ने Congress को पछाड़ा