Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ में 40 नक्सली ढेर

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा (Dantewada-Narayanpur border) पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में अब तक 40 नक्सलियों (40 Naxalites killed) के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा, मौके से बड़ी संख्या में अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिनमें एके-47 और एसएलआर राइफल्स शामिल हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है, और स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होने में समय लगेगा क्योंकि घटना स्थल पर रात का अंधेरा है।

Read more: ‘ध्वस्तीकरण संबंधी आदेश की अवमानना हुई तो दोबारा बनाना होगा’, गुजरात के बुलडोजर ऐक्शन पर SC ने कहा

सटीक सूचना के आधार पर हुआ ऑपरेशन

नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर नक्सलियों की भारी मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने तुरंत नक्सल विरोधी अभियान की शुरुआत की। जब जवान उस स्थान पर पहुंचे, तो नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से नक्सलियों को घेर लिया, जिसके बाद भारी संख्या में नक्सली मारे गए। बस्तर संभाग के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि अब तक 14 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई की तारीफ करते हुए उन्होंने इसे नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी करार दिया।

Read more: Amethi Murder Case: अमेठी में शिक्षक और परिवार की नृशंस हत्या का मुख्य आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार

सर्च ऑपरेशन जारी

मुठभेड़ के दौरान रात होने के चलते इलाके में सर्च ऑपरेशन में कुछ बाधाएं आई हैं, लेकिन सुरक्षाबलों की टीम पूरी मुस्तैदी से अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है। पुलिस का मानना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है, और अगले दिन तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी। मुठभेड़ स्थल पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है, और सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों की तलाश में जुटे हुए हैं।

Read more: Israel Hezbollah War: खामेनेई ने की मुस्लिम दुनिया से एकजुट होने की अपील,कहा-‘इजराइल के खिलाफ जंग में अरब के मुसलमान दें साथ’

जवानों की बहादुरी को मिला सम्मान, सीएम ने की तारीफ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुरक्षाबलों की इस बड़ी कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है, और नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी डबल इंजन सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नक्सलवाद के खिलाफ जारी इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षाबलों की यह कामयाबी नक्सलवाद की कमर तोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है और इस ऑपरेशन से नक्सली आंदोलन को बड़ा झटका लगा है।

इनामी नक्सलियों के मारे जाने की आशंका

सूत्रों के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों में कई इनामी नक्सली भी शामिल हो सकते हैं। नक्सलियों की कंपनी नंबर 6 को ध्वस्त कर दिया गया है, जिससे सुरक्षाबलों की बड़ी जीत मानी जा रही है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में नक्सली एकत्र हुए थे, और यह ऑपरेशन काफी मुश्किल भरा था। इस ऑपरेशन में मिली सफलता से सुरक्षाबलों का मनोबल काफी ऊंचा है। नक्सलियों के खिलाफ जारी इस अभियान से यह साफ हो गया है कि सरकार और सुरक्षाबल नक्सलवाद के खिलाफ किसी भी कीमत पर अपने कदम पीछे नहीं हटाएंगे।

Read more; West Bengal में BJP नेता अर्जुन सिंह के घर पर देसी बम से हमला, राउंड फायरिंग में पैर में लगा छर्रा

नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक बड़ा कदम

इस मुठभेड़ ने नक्सलियों के हौसलों को कमजोर कर दिया है। सुरक्षाबलों की लगातार सटीक कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि नक्सलवाद का अंत अब दूर नहीं है। प्रदेश सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इस दिशा में पूरी तरह सक्रिय हैं, और जल्द ही नक्सलवाद से प्रभावित इलाकों को मुक्त करने का संकल्प पूरा किया जाएगा।

Read more: Naxalites Encounter: दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Share This Article
Exit mobile version