छत्तीसगढ़ में शपथ से पहले नक्सली हमला , 1 जवान शहीद..

Mona Jha
By Mona Jha

Chhattisgarh news : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नया सीएम चुन के बाद आज छत्तीसगढ़ में दोपहर 2 बजे CM पद की शपथ दिलाई जाएगी इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम की भी शपथ दिलाई जाएगी, इस बीच छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नक्सलियों ने नारायणपुर में IED ब्लास्ट किया, इस हमले के दौरान एक जवान शहीद हो गया , जबकि एक और अन्य घायल हुआ है, यह घटना को आंजाम ऐसे वक्त पर हुआ जब राजधानी में आयोजित समारोह में विष्णुदेव साय को सीएम पद की शपथ लेनी है।

Read more : MP में CM और दो डिप्टी सीएम ने ली शपथ , PM मोदी सहित कई नेता रहे मौजूद..

एक जवान शहीद और 1 अन्य घायल ..

सूत्रों के मुताबिक यह हमला जधानी में आयोजित समारोह में हुआ है, वहीं नक्सलियों ने नारायणपुर के आमदई खदान ने ये हमला करवाया है, यहां नक्सलियों ने IED प्लांट किया था, जिसकी चपेट में एक जवान आ गए, इस हमले में CAF कांस्टेबल कमलेश साहू शहीद हो गए,घायल हुए आरक्षक विनय कुमार साहू है, वहीं इस खबर की पुष्टि SP पुष्कर शर्मा ने की है।

एनकाउंटर से काबू में आएगा ‘लॉ एंड ऑर्डर’? || Prime Tv

दो सुरक्षाकर्मी हुए थे जख्मी..

वहीं यह घटना पहला नहीं है , इससे कुछ दिन पहले भी नक्सलियों ने सुकमा जिलें में आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी जख्मी गए थे, यह विस्फोट किस्ताराम पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ था, यहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गश्त कर रही थी, उस दौरान यह ब्लास्ट हुआ।बता दें कि दूसरे चरण की वोटिंग के दिन भी नक्सलियों ने हमला की थी, गस्त पर निकले CRPF और DRG की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक IED ब्लास्ट किए थे, हालांकि, इस दौरान बाइक पर सवार 2 CRPF जवान बाल-बाल बचे गए थे।

Share This Article
Exit mobile version