‘दो सालों में नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाया होगा’ छत्तीसगढ़ में Amit Shah का बड़ा ऐलान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Amit Shah on Naxal Problem: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नक्सली हिंसा को लोकतंत्र के लिए गंभीर चुनौती करार दिया है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में माओवादी खतरे को लेकर आयोजित एक अहम बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब वामपंथी उग्रवाद पर अंतिम प्रहार किया जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले दो सालों में नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाया कर दिया जाएगा.

Read More: केंद्र सरकार की सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात, Unified Pension Scheme को दी मंजूरी

मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होगा देश

मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होगा देश

बताते चले कि अमित शाह (Amit Shah) ने आत्मविश्वास से कहा, “हमारा मानना है कि मार्च 2026 तक देश को वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त करा सकेंगे.” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, और कुछ हद तक महाराष्ट्र जैसे राज्य नक्सलवाद से मुक्त हो चुके हैं. यह न केवल सरकार की बड़ी उपलब्धि है, बल्कि देश के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी है.

4 दशकों में नक्सलवाद में आई गिरावट

गृह मंत्री (Amit Shah) ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि चार दशकों में पहली बार नक्सलवाद में गिरावट आई है. उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 2004 से 2014 के बीच की तुलना में 2014 से 2024 के दौरान नक्सली घटनाओं में 53 प्रतिशत की कमी आई है. साथ ही, नक्सली हमलों के कारण होने वाली मौतों में भी 70 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि सरकार के प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव हो रहा है और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण सफलता मिल रही है.

Read More: Haryana Assembly Elections: BJP ने EC से चुनाव तारीख बदलने की रखी मांग…सियासी हलचल तेज

सुरक्षा बलों की सख्ती और नक्सलियों का खात्मा

अमित शाह (Amit Shah) ने बताया कि इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 142 नक्सलियों को मार गिराया है. यह दर्शाता है कि सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं और सरकार की रणनीति सफल हो रही है. अमित शाह ने यह भी कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि यदि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाते हैं, तो अगले तीन साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा.

नक्सलवाद के सफाए की दिशा में मजबूती से आगे

अमित शाह (Amit Shah) का यह बयान सरकार की नक्सलवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के सफाए की दिशा में सरकार पूरी मजबूती से आगे बढ़ रही है और इसका परिणाम देश के सामने है. उनकी इस घोषणा से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसे जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

Read More: ‘इंडस्ट्री में साजिश रची गई..’Kangana Ranaut का बड़ा दावा…बोली-‘मेरे साथ काम न करने के लिए फोन किए जा रहे थे’

Share This Article
Exit mobile version