नवादा साइबर थाना की पुलिस ने दो साइबर ठग को किया गिरफ्तार

Mona Jha
By Mona Jha

नवादा  संवाददाता : Anil Sharma

नवादा : नवादा साइबर थाना की पुलिस ने दो साइबर ठग को किया गिरफ्तार नवादा साइबर थाना की पुलिस ने गठित एसआईटी टीम द्वारा साइबर थाना कांड संख्या 45/23 धारा 409 420 467 468 120 बी भादवी एवं 66/ 66 आई एक्ट के अनुसंधान के क्रम में सच के अनुसार छापेमारी की गई। जिसमें संलिपित जितेंद्र कुमार एवं सत्येंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। कल 12 लोगों को द्वारा बैंक से भेजे गए कुल 328352 रुपए फ्रॉड के जमा होने का नोटिस दिखाया गया। 80 लोग दिनांक 16 9 2023 को साइबर थाना आकर शिकायत किए थे पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करके कुछ ही घंटे में गिरफ्तार एवं छापेमारी की गई।

Read more : अलीगढ मेयर के खिलाफ फूटा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा

अपराधियों की संलिप्त आदि बिंदुओं पर जांच जारी

साइबर थाने की पुलिस ने बताया कि इनके द्वारा श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों को ठगा जाता था। इन्हें कहा जाता था कि सरकार द्वारा 5500 प्रति माह दी जाएगी। इसमें से एजेंट को ₹500 देना है उनके अंगूठे का निशान लेकर एवं आधार कार्ड का उपयोग करके पहले नया सिम निकाला जाता था । फिर उनके नाम का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का अकाउंट खोला जाता था। इन अकाउंट को साइबर अपराधियों को बेचा जाता था ,एवं इन अकाउंट पर साइबर अपराध के पैसे जमा किए जाते थे, उन अपराधियों की संलिप्त आदि बिंदुओं पर जांच जारी है।

Read more : वसुंधरा राजे की बीजेपी कार्यकर्ताओं को खल रही कमी…

ये सब बरामद किया गया

गठित एसआईटी टीम के सदस्यों पुलिस उपाधीक्षक सा थाना अध्यक्ष नवादा रविरंजन मंडल साइबर थाना नवादा दिनेश कुमार यादव साइबर थाना नवादा रंजीत कुमार राजन साइबर थाना नवादा दयाराम टाटी साइबर थाना नवादा इनके पास से बरामद सामानों की सूचीमोबाइल फोन 18 मोबाइल बैटरी 5 सिम कार्ड 223 पासबुक 20 आधार कार्ड 55 एटीएम कार्ड द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस 12 पैन कार्ड कर आई-श्रम कार्ड दो वोटर आईडी कार्ड एक चेक बुक दो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कार्ड 103 पेन ड्राइव कर आधार कार्ड का फिंगरप्रिंट मशीन 3 फोटो प्रिंट पेपर 32 एचपी का प्रिंटर एक लेमिनेशन मशीन एक मोटरसाइकिल एक बरामद किया गया है।

Share This Article
Exit mobile version