Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर वार पलटवार का खूब दौर देखा जा रहा है.चुनावी माहौल में इन दिनों सियासत अपने चरम पर है ऐसे में नेताओं की जुबान फिसलते देर नहीं लगती.इसी कड़ी में इन दिनों तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में भी एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा के बीच जुबानी जंग देखी जा रही है।
Read More:‘अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का,चुनाव जीत गए तो CM बदल देंगे’केजरीवाल का PM Modi पर बड़ा आरोप
ओवैसी के बयान पर नवनीत राणा का पलटवार
कुछ दिनों पहले असदुद्दीन ओवैसी ने अपने छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की तारीफ करते हुए कहा था कि,छोटा मेरा तोप है.उसको समझाने वाले का नाम अकबरुद्दीन ओवैसी है,वो किसी के बाप की सुनने वाला नहीं है.उसको संभाल रखा है अगर जिस दिन बोल दिया तुम संभालो तो तुमको मालूम है क्या है वो?छोटा तोप है तोप….वो सालार का बेटा है।ओवैसी के इसी बयान पर नवनीत राणा ने पलटवार करते हुए कड़ा जवाब दिया है.नवनीत राणा ने कहा,मैंने सुना ओवैसी ने कहा कि,मेरा भाई तोप है.मैंने उसे रोक रखा है…तो मैं उन्हें बताना चाहती हूं ऐसी तोप को हम अपने घर के बाहर सजावट के लिए रखते हैं…अगर उन्होंने कहा,छोटा मेरा खूंखार है तो ऐसे खूंखार को हम अपने घर मे पालते हैं…याद रखना मैं भी सैनिक की बेटी हूं।
Read More:‘कांग्रेस का हमेश ऐसा ही रवैया,देश को डराने वाली सोच’,PM मोदी ने जनसभा में कांग्रेस पर बोला हमला
नवनीत राणा ने ओवैसी को दी खुली चुनौती
नवनीत राणा ने ओवैसी के बयान का कड़ा जवाब देते हुए कहा,मैं भी देखना चाहती हूं कि मुर्गी और मुर्गी का बच्चा कब तक खैर मनाता है….असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं कि,मैंने अपने छोटे भाई को समझाकर रखा है अरे आपने समझाकर रखा है तभी तो आपकी आंखों के सामने है…नहीं तो राम जी के भक्त और मोदी के शेर आज गली-गली में घूम रहे हैं…भाई को आपने दबाकर रखा है इसलिए आँखों के सामने है…नवनीत राणा ने कहा,मैं बहुत जल्द हैदराबाद आ रही हूं,देखती हूं मुझे कौन रोकता है?
Read More:स्वामी प्रसाद का मायावती पर बड़ा आरोप,‘BJP को खुश करने के लिए आकाश आनंद को पद से हटाया’
ओवैसी के सामने पहली बार BJP ने खेला महिला कार्ड
आपको बता दें कि,नवनीत राणा और असदुद्दीन ओवैसी के बीच ये जुबानी जंग उस दिन से शुरु हुई जब ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर नवनीत राणा ने पलटवार करते हुए कहा था कि,हमें अगर 15 सेकंड भी मिले तो ये दोनों छोटे और बड़े भाई ये नहीं समझ पाएंगे कि,कहां से आए हैं और कहां को जाएं?नवनीत राणा के इस बयान पर ओवैसी ने कहा था…15 सेकंड क्या 1 घंटा ले लें।हैदराबाद में 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा.बीजेपी ने इस सीट से ओवैसी के सामने माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा है.हैदराबाद को ओवैसी का गढ़ माना जाता है जहां बीते लंबे समय से वो चुनाव जीतते आए हैं.इस बार बीजेपी ने महिला कार्ड का दांव खेलते हुए पहली बार माधवी लता को ओवैसी के सामने चुनाव में उतारा है।