Nautapa 2025: सनातन धर्म में नौतपा के दिनों को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है मान्यता है कि इस दौरान भगवान सूर्यदेव की पूजा अर्चना करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है।
ज्योतिष अनुसार जब ग्रहों के राजा सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो धरती का तापमान अधिक हो जाता है। जिसके कारण अगले नौ दिनों तक गर्मी अपनी चरम पर होती है। इसलिए इसे नौतपा के नाम से जाना जाता है।

यह तिथि सूर्य उपासना के लिए उत्तम मानी जाती है मान्यता है कि इस दौरान पूजा पाठ करने से सभी बुरे प्रभावों से मुक्ति मिलती है कष्टों का निवारण हो जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नौतपा के दिनों में अगर कुछ कार्यों को किया जाए तो सूर्य देव की अपार कृपा बरसती है साथ ही करियर कारोबार में भी तरक्की मिलती है, तो हम आपको उन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं।
Read more: Apara Ekadashi 2025: 23 या 24 मई कब है अपरा एकादशी? नोट करें दिन तारीख और मुहूर्त
नौतपा के दिनों में करें यह काम
पूजा पाठ
आपको बता दें कि नौतपा के नौ दिनों में सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद भगवान सूर्यदेव की विधिवत पूजा करें। सूर्यदेव को जल अर्पित करें और उसमें रोली, पुष्प और अक्षत शामिल करें ऐसा करने से भगवान सूर्यदेव प्रसन्न होकर कृपा करते हैं और कष्ट दूर हो जाते हैं।
दान पुण्य
नौतपा के नौ दिनों में गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न, जल, वस्त्र, धन आदि चीजों का दान करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न हो जाते हैं और करियर कारोबार में तरक्की का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
सूर्य चालीसा
अगर आपके काम में लगातार बाधाएं आ रही हैं और आपको सफलता हासिल नहीं हो रही है, तो ऐसे में आप नौतपा के नौ दिनों तक भगवान सूर्यदेव की विधिवत पूजा करें साथ ही सूर्य चालीसा का पाठ जरूर करें। ऐसा करने से कार्यों में सफलता हासिल होती है और कष्टों का निवारण हो जाता है।

रविवार व्रत
भगवान श्री सूर्यदेव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए आप नौतपा के नौ दिनों में सूर्य साधना करें साथ ही रविवार को विधि विधान के साथ व्रत रखें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से भगवान सूर्यदेव की कृपा बरसती है और कष्टों का निवारण हो जाता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है।प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।