Nashik: फायरिंग अभ्यास के दौरान तोप का गोला फटने से हुआ हादसा, दो अग्निवीरों की दर्दनाक मौत

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
नासिक आर्टिलरी सेंटर

Nashik Military Camp Explosion: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) जिले के देवलाली स्थित आर्टिलरी सेंटर में एक दुखद घटना सामने आई है। गुरुवार को फायरिंग अभ्यास (firing practice) के दौरान एक भारतीय फील्ड गन का गोला फटने से दो अग्निवीरों की मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। मृत अग्निवीरों की पहचान गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शिट (21) के रूप में हुई है, जो फायरिंग अभ्यास के दौरान तोप से गोला दागने की ट्रेनिंग ले रहे थे।

Read more: Lakhimpur Kheri: बीजेपी MLA के साथ मारपीट मामले में समर्थकों का हल्लाबोल,एसपी ने कार्रवाई के लिए मांगे दो दिन

फायरिंग के दौरान हुआ हादसा

यह दर्दनाक हादसा नासिक के आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग अभ्यास के दौरान हुआ। सेना के अधिकारी ने बताया कि अग्निवीरों की टीम भारतीय फील्ड गन से गोले दागने का अभ्यास कर रही थी। इसी दौरान एक गोला अचानक फट गया, जिससे एक भयानक विस्फोट हुआ। इस हादसे में तीन अग्निवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत देवलाली के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गोहिल विश्वराज सिंह और सैफत शिट को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल तीसरे अग्निवीर अप्पाला स्वामी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज चल रहा है।

Read more: Lucknow News: गणेशगंज के आइसक्रीम गोदाम में लगी भीषण आग,शहर में लगातार चौथे दिन हुई आग की घटना

सेना ने शुरू की जांच

भारतीय सेना ने इस दुखद घटना के बाद कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके। सेना के अधिकारियों ने बताया कि अग्निवीरों को तोप के गोले लोड करने और फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जब यह दुर्घटना हुई। सेना के अनुसार, इस घटना के पीछे तकनीकी खामी या किसी अन्य कारण की जांच की जा रही है।

Read more: RG Kar अस्पताल में डॉक्टरों की छठे दिन भी भूख हड़ताल जारी, एक अनशनकारी की हालत गंभीर

अग्निपथ योजना के तहत शामिल हुए थे जवान

इस हादसे में मारे गए दोनों अग्निवीर पिछले साल ही अग्निपथ योजना के तहत सेना में शामिल हुए थे। यह योजना भारत सरकार द्वारा जून 2022 में लागू की गई थी, जिसके तहत जवानों को चार साल की सेवा अवधि दी जाती है। अग्निवीर योजना के तहत चुने गए युवाओं को आर्टिलरी सेंटर में ट्रेनिंग दी जा रही थी। गोहिल विश्वराज सिंह गुजरात से और सैफत शिट पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखते थे। ये दोनों अग्निवीर अपने भविष्य के सपनों को साकार करने के लिए सेना में शामिल हुए थे, लेकिन फायरिंग अभ्यास के दौरान हुई इस घटना ने उनके जीवन का दुखद अंत कर दिया।

Read more: UP News: उत्तर प्रदेश उपचुनाव से पहले Mayawati का बड़ा दांव, जीत के लिए गठबंधन से बनाई दूरी

फायरिंग अभ्यास के दौरान हुई लगातार ऐसी घटनाएं

नासिक आर्टिलरी सेंटर में यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी यहां पर फायरिंग अभ्यास के दौरान हादसे हो चुके हैं। आर्टिलरी सेंटर में सेना के जवानों को तोपखाने से फायरिंग करने की ट्रेनिंग दी जाती है, जहां कई बार गोले या तोपों की तकनीकी खामी से हादसे होते रहते हैं। सेना द्वारा हर बार जांच के आदेश दिए जाते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं जवानों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाती हैं।

इस हादसे के बाद गोहिल विश्वराज सिंह और सैफत शिट के परिवारों में गहरा शोक छाया हुआ है। दोनों जवानों के साथी भी इस घटना से दुखी हैं। उनकी ट्रेनिंग के दौरान इस तरह की अनहोनी ने सभी को हिलाकर रख दिया है। नासिक के आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग अभ्यास के दौरान हुई यह दुखद घटना एक बार फिर सेना में तकनीकी सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। भारतीय सेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Read more: Forbes 2024: Mukesh Ambani पहले पायदान पर बरकरार, Gautam Adani दूसरे और Savitri Jindal बनीं देश की सबसे अमीर महिला

Share This Article
Exit mobile version