PM पद की शपथ लेकर नरेंद्र मोदी आज रचेंगे इतिहास,मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए सुबह से हलचल तेज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

PM Modi Oath Ceremony: प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने से पहले संभावित मंत्रिमंडल की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होने लगी है.मोदी मंत्रिमंडल मंडल में कौन से नए चेहरे होंगे और किन पुराने चेहरों को रिपीट किया जाएगा इसकी तस्वीर भी पूरी तरह से थोड़ी ही देर में साफ होने वाली है।नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास अब फोन पहुंचने लगे हैं।

Read More: शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली छावनी में तब्दील,नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर बापू को अर्पित की श्रद्धांजलि

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे ये चेहरे

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अभी तक यूपी से अपना दल से सांसद अनुप्रिया पटेल और आरएलडी से राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के पास फ़ोन पहुँच चुका है।बात अगर बिहार से मंत्री बनने वालों की करें तो इनमें ललन सिंह,रामनाथ ठाकुर,चिराग़ पासवान,जीतन राम मांझी को भी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए फोन पहुंच चुका है।चिराग पासवान की पार्टी LJPR ने बिहार की 5 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी.चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव जीतकर सांसद चुने गए हैं।

Read More: स्कूल के प्रिंसिपल ने किया रेप, Video वायरल होने पर छात्रा ने जान देने की कोशिश..

सुबह से ही फ़ोन पहुंचने हुए शुरु

टीडीपी से मोहन नायडू और पी चंद्रशेखर पेम्मासानी को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए फोन पहुंच चुका है.जेडीएस से एचडी कुमारस्वामी मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री बनने जा रहे हैं उनके पास आज सुबह फोन पहुंच चुका है जो मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।

PM मोदी आज रचेंगे इतिहास

बीजेपी में जिन चेहरों को मंत्रिमंडल में रिपीट किया जा रहा है उनमें राजनाथ सिंह,नीतिन गडकरी,अमित शाह और पीयूष गोयल का नाम शामिल है।आपको बता दें कि,2024 लोकसभा चुनाव में जीत के बाद नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे ऐसा करने वाले वो दूसरे प्रधानमंत्री होंगे इससे पहले जवाहरलाल नेहरू लगातार 3 बार देश के प्रधानमंत्री बने थे।नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही रविवार को इतिहास रच देंगे.

वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे और पहले गैर-कांग्रेसी नेता होंगे.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह में नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शपथ लेंगे.शपथ ग्रहण समारोह में 7 राष्ट्रों के शासनाध्यक्ष, कई देशों के राजदूत-उच्चायुक्त समेत देश के अलग-अलग क्षेत्रों की विशिष्ट हस्तियों सहित करीब 8 हजार लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे।

Read More: रायबरेली से Rahul Gandhi बने रहेंगे संसद,छोड़ देंगे अबकी वायनाड सीट

Share This Article
Exit mobile version