डीएम, एसपी, डीएसपी, डीडीसी की अगुआई में निकाला गया फ्लैग मार्च

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

नालंदा संवाददाता- वीरेंद्र कुमार
नालंदा: बिहार शरीफ के श्रम कल्याण मैदान से मुहर्रम को लेकर डीएम एसपी डीएसपी डीडीसी की अगुआई में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकला और बिहार शरीफ शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में घूम-घूम कर असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई। वही इस फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को शांतिपूर्ण और निर्भीक होकर मुहर्रम मनाने का संदेश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि हम लोग पूरी तरह से प्रयासरत हैं कि मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि सभी संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मोहर्रम को लेकर बिहार शरीफ में पर्याप्त संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स आ चुकी है। आपको बता दें कि मोहर्रम के दौरान जुलूस के ऊपर ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए किया जाएगा। पूरे इलाके में अलग से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

Read More: जयपुर एयरपोर्ट पर ” डीआरआई ” टीम ने पकड़ा 5 किलो से अधिक सोना..

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कटिहार गोलीकांड और बिहार में बढ़ते अपराध

नालंदा: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे का नवादा जाने के क्रम में बिहार शरीफ के चोरा बगीचा इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। अपने नेता के आने के इंतजार में बीजेपी कार्यकर्ता घंटों चिलचिलाती धूप में खड़ा रहे। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कटिहार गोलीकड एवं बिहार में बढ़ते अपराध कहा कि आज पूरे बिहार में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

जिसके कारण चारों तरफ कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है। जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तभी से बिहार में कानून का राज कमजोर हो चुका है और अपराध करने वाले लोगों की ताकत फिर से दिखने लगी है,1990 से 2005 का जंगलराज का जमाना फिर से बिहार में दिखाई देने लगा है।

सिर्फ कटिहार है नही बेगूसराय अररिया नालन्दा नवादा के अलावा राज्य के लगभग सभी जिलों में जहां अपराधिक घटनाएं घट रही है। संपूर्ण राज्य में अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है जिसके कारण सरकार की ताकत कमजोर पड़ गई है।

Share This Article
Exit mobile version