रहस्य ! यहां दफन होने की लोग मांगते है दुआ

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Worlds largest cemetery: यूं तो दुनिया में बहुत कुछ अपनी खुबियों के लिए मशहूर है, जैसे दुनिया की सबसे बड़ी इमारत, सबसे बड़ा होटल , सबसे ऊंची मूर्ति और सबसे बड़ा जहाज लेकिन इसी तरह क्या आपको पता है कि, दुनिया में एक स्थान ऐसा भी है जहां मौजूद है दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान और इससे भी हैरत की बात यह है कि लोग इस कब्रिस्तान में दफनाए जाने की दुआ मांगते है ।

आपको बता दें कि, इस कब्रिस्तान में रोजाना तकरीबन 200 से भी ज्यादा शवों को दफन किया जाता है । समय के साथ इसका आकार बढ़ाता जा रहा । यही नहीं इस कब्रिस्तान से जुड़ी कई रहस्य और कहानियां मशहूर है , तो आइए जानते है क्या है वे कहानियां और कहां है ये रहस्यमयी कब्रिस्तान …….

READ MORE : देंखे ज्ञानवापी मामले की अनदेंखी तस्वीरे और मुद्दे…

दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान

ईराक के नजफ नामक स्थान में स्थित है ये दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान ।

दफ्न की मांगते हैं दुआ

ईराक में रहने वाले लोग अपने सभी सगे – संबंधियों को एक ही स्थान पर दफन करते है , जिसकी वजह से ये कब्रिस्तान समय के साथ बड़ा होता चला जा रहा है । जिसकी वजह से यह दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान बन गया है ।

ईराक के नजफ नामक स्थान में स्थित कब्रिस्तान को वादी अल – सलम के नाम से जाना जाता है। वादी अल – सलम का अर्थ है वैली ऑफ पीस यानी ‘शांति की घाटी’।

यह कब्रिस्तान शिया मुसलमानों का पवित्र स्थान माना गया है और जिसकी वजह से इस कब्रिस्तान में शिया मुसलमान अपने सगे – संबंधियों को इस कब्रिस्तान में दफन करने की दुआ मांगते है ।

बताते है कि, जब से ईराक और आस – पास के स्थान में इस्लामिक स्टेट आया है तब ये कब्रिस्तान और बड़ा होता चला जा रहा है ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कब्रिस्तान में रोजाना तकरीबन 200 से ज्यादा शवों को दफनाया जाता है।

READ MORE : बदमाशों ने दिनदिहाड़े मुखिया का किया अपहरण

इसके साथ ही बताते है कि, ISIS से मुकाबले में जाने से पहले शिया मुस्लिम यहां सर झुकाने पहुंचते है और दुआ करते है कि अगर उनकी मौत हो जाती है तो उन्हे बलिदान के बाद इनाम में वादी अल – सलम में दफन होने का स्थान मिल सके ।

इस कब्रिस्तान का बढ़ाते क्षेत्रफल की वजह से इस स्थान की जमीन कम होती जा रही है । इसके साथ यहां शव दफन करने के कीमत में भी इजाफा हो रहा है , आपको बता दें कि, 10 सालों में शवों को दफनाने की कीमत में तकरीबन 5 मिलियन इराकी दीनार तक खर्चा पहुंच गया है .

Share This Article
Exit mobile version