Baby found in plastic box: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कार्गो स्कैनिंग के समय एक ऐसा पार्सल आया जिसे देखकर सभी कर्मचारी दंग रह गए। उस स्कैनिंग में पार्सल में एक महीने के बच्चे का शव रखा हुआ था। जो लखनऊ से मुंबई के पते पर बुक था और वहां भेजा जा रहा था। पार्सल में नवजात की लाश देखकर कर्मचारियों का सिर चकरा गया। कूरियर कराने आए एजेंट को सीआइएसएफ के हवाले कर दिया गया। फिलहाल अधिकारी की पूछताछ पर एजेंट ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
Read More:Wedding Scam: whatsapp पर खोलेंगे शादी का कार्ड, तो लगेगी लाखों की चपत, Scams ने पकड़ी तेजी से रफ़्तार…
खोला पैकिट तो निकला भ्रूण
आज (मंगलवार) को लखनऊ के इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सुबह कार्गो के लिए बुक होने वाले सामान की स्केनिंग की जा रही थी। इसी समय एक प्राइवेट कम्पनी का कोरियर एजेन्ट कार्गो के माधयम से सामान बुक कराने आया। कार्गो स्टाफ ने जब उसके बुक कराए गए सामान की स्कैनिंग की तो एक प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर मानव भ्रूण डिटेक्ट हुआ। कर्मचारियों ने पैकेट खोला तो उसमें भ्रूण मिला।
Read More:Haryana के नूंह में तीन साल की बच्ची से पहले दुष्कर्म फिर पैर तोड़ा कर दी हत्या…
बताई कोरियर कंपनी की लापरवाही
एयरपोर्ट चौकी प्रभारी ने इस मामले पर कहा… लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्गो जांच में एक पार्सल से भ्रूण मिला है। इसके बारे में कोरियर कराने आए शिवबरन यादव से पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार, IVF इंदिरा नगर की ओर से भ्रूण परीक्षण के लिए चंदन यादव रूप सॉलिटेयर प्रेमिसेस कंपनी अपोजिट सोच लिमिटेड सेक्टर 1 बिल्डिंग नंबर ए 1 मिलेनियर बिजनेस पार्क नवी मुंबई भेजा जा रहा था। कोरियर कंपनी की लापरवाही की वजह से पैकेट लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गया।

Read More:Digital Arrest कर 49 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने कहा… आईवीएफ इंदिरा नगर केंद्र में एक प्रोसेस के दौरान मिसकैरेज हो गया था। मिसकैरेज का कारण जानने के लिए उसे मुंबई कोरियर से भेजा जा रहा था। लेकिन, कोरियर कंपनी की लापरवाही से यह पैकेट लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गया जिसके बाद हंगामा हुआ।
एडीसीपी दक्षिणी राजेश कुमार यादव ने कहा… लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह के समय कार्गो में मानव भ्रूण लिंग मिलने की बात सामने आई है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
भ्रूण के परीक्षण की परमिशन उत्तर प्रदेश सरकार अथवा उत्तर प्रदेश चिकित्सा विभाग से आईवीएफ सेंटर द्वारा ली गई है या नहीं इसके बारे में भी पता किया जा रहा है। साथ ही कोरियर कंपनी को इस तरह के पैकेट भेजने की परमिशन प्राप्त है यह नहीं यह भी जांच का विषय है।