Lok Sabha Election 2024 : खबर गाजीपुर से है जहां आजमगढ़ से सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ आज गाजीपुर पहुंचे थे और उन्होंने सीएम योगी की जनसभा में भाग लिया।सीएम योगी की सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कालेज में एक जनसभा आयोजित थी।जनसभा में जाने से पहले निरहुआ ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।निरहुआ ने दावा किया कि उत्तर-प्रदेश की सभी 80 सीटें बीजेपी जीत रही है।पीएम मोदी को जो 10 साल कार्यकाल मिला उसमें उन्होंने हर जाति धर्म के लिये काम किया है।अफजाल अंसारी के यूपी में भारी जीत के दावे पर उन्होंने कहा कि वो पहले अपनी सीट बचा लें यही बहुत है।
ये लोग अभी भी पुराने जमाने की राजनीति में फंसे हैं लेकिन मोदी जी ने पूरी राजनीति बदल दी है।अब जनता के लिये काम करना पड़ेगा।मेरा घर गाजीपुर में है लेकिन सदन में गाजीपुर का नाम सुनने के लिये मेरे कान तरस गये।ऐसा आदमी क्या करेगा जो सांसद होते हुए एक भी दिन सदन में न आये।ये गाजीपुर के लिये कुछ नहीं कर पाते हैं बस कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते हैं।
Read more : चक्रवात Remal के लैंडफॉल की हुई शुरुआत, बारिश के साथ चल रहीं तेज हवाएं
“आजमगढ़ में अब अखिलेश यादव हार रहे हैं”
उन्होंने आजमगढ़ के सांसद के तौर पर किये गये अपने काम को भी बताया और कहा कि अब आजमगढ़ की तस्वीर बदल गयी है।अखिलेश यादव पर भी निरहुआ ने जमकर हमला बोला और कहा कि पिछली बार सपा और बसपा का गठबंधन था इसलिये वो चुनाव जीत गये।पिछली बार हम 8 हजार वोट से जीते थे लेकिन इस बार 80 हजार से जीतेंगे।हमने आजमगढ़ में विकास किया और वहां संगीत और अटल आवासीय विद्यालय बन गये।आजमगढ़ में अब रिंग रोड बन रहा है।आजमगढ़ में अब अखिलेश यादव हार रहे हैं।
Read more : KKR ने तीसरी बार अपने नाम की ट्रॉफी ,, IPL 2024 रहा सबसे अलग..
“सपा यादवों को हमेशा नीचा दिखाते है”
सपा पर हमलावर निरहुआ ने कहा कि ये लोग गुंडे, माफिया और अपराधियों को शह देते हैं।आजमगढ़ में ये गुंडे और माफियाओं को शह देते थे।हमने वहां की छवि बदली है।अब बच्चे आजमगढ़ में संगीत की शिक्षा लेने आ रहे हैं। कट्टा खरीदने नहीं आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी को जब भी मौका मिलेगा यही करेगी उनका चरित्र यही है।सपा में पांच यादवों को टिकट दिया है और ये पाचो इनके ही परिवार से हैं।ये यादवों को हमेशा नीचा दिखाते रहे हैं।
Read more : आज का राशिफल: 27 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 27-05-2024
” यादवों के खिलाफ नहीं लड़ते हैं बल्कि यादवों के लिये लड़ते हैं”
दिनेश लाल यादव कहा कि वो यादवों के खिलाफ नहीं लड़ते हैं बल्कि यादवों के लिये लड़ते हैं।दिनकर जी की एक कविता का जिक्र भी निरहुआ ने किया औऱ कहा कि सिमटी बाहों को खोल जरूर उड़ने का अब अंदाज बदल जो हक तेरा है छीन उसे भिखमंगों की आवाज बदल।हर बार तुम अपने घर से ही भेजोगे तो और यादवों को कब मौका मिलेगा।अब यादव ये सवाल पूछ रहा है कि क्या अपने परिवार के बाहर के किसी यादव को अखिलेश यादव सदन में जाने का मौका देंगे।