‘MVA के लोग महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते’ Maharashtra के धुले में विपक्षियों पर जमकर बरसे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने धुले में एक जनसभा को संबोधित किया. धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भाजपा के लिए समर्थन मांगा.

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
PM MODI

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) की तारीख नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने धुले में एक जनसभा को संबोधित किया. धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भाजपा के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने 2014 में महाराष्ट्र के लोगों द्वारा दिए गए आशीर्वाद को याद करते हुए कहा कि उन्हें राज्य की जनता ने हमेशा अपनापन दिया है.

Read More: Rahul Gandhi की ‘लाल किताब’ को लेकर Maharashtra चुनाव में राजनीतिक तनातनी, BJP और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज

महाराष्ट्र की जनता का समर्थन मांगा

महाराष्ट्र की जनता का समर्थन मांगा

धुले में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी (PM Modi)ने कहा, “महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोग हमेशा दिल से हमें समर्थन देते आए हैं. जब भी मैंने महाराष्ट्र से कुछ मांगा है, राज्य की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है. 2014 में भी आप सभी ने भाजपा का समर्थन कर सत्तारूढ़ दल को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आज फिर से मैं आपके सामने हूं और महाराष्ट्र में भाजपा के समर्थन की अपील कर रहा हूं.”

महाराष्ट्र की विकास की गति को बनाए रखना का वादा किया

इसी कड़ी में आगे पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले ढाई सालों में विकास की गति को जो मजबूती मिली है, उसे रुकने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले पांच साल महाराष्ट्र को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. उन्होंने महायुति सरकार को सुशासन की प्रतीक बताया और कहा कि दूसरी ओर, महाअघाड़ी के नेताओं में न तो दिशा है और न ही कोई ठोस नेतृत्व.

Read More: Buxar के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, Chhath Puja के तीसरे दिन 2 लाख लोगों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

महाअघाड़ी पर किया कड़ा प्रहार

महाअघाड़ी पर किया कड़ा प्रहार

प्रधानमंत्री मोदी ने महाअघाड़ी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कुछ नेताओं का राजनीति में आने का उद्देश्य केवल लोगों को लूटना होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि महाअघाड़ी के नेता सत्ता में आकर विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार करते हैं और जनता का हक छीन लेते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि महाअघाड़ी सरकार के कार्यकाल के दौरान महाराष्ट्र (Maharashtra) ने विकास के कई महत्वपूर्ण अवसर खो दिए. उन्होंने आगे कहा कि महाअघाड़ी ने महाराष्ट्र की विकास परियोजनाओं, जैसे मेट्रो और वधावन पोर्ट, में रुकावटें डाली. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि इन नेताओं ने केवल सत्ता का दुरुपयोग किया और जनता को लूटने का काम किया.

‘यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो…’

महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने महाअघाड़ी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई ‘लाडकी बहन योजना’ को विपक्षी दलों द्वारा न केवल विरोध किया जा रहा है, बल्कि कांग्रेस और उसके सहयोगी इसे रोकने के लिए अदालत का सहारा ले रहे हैं. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो यह योजना बंद कर दी जाएगी.

Read More: Chhath Puja 2024: छठ महापर्व पर दिल्ली, पटना और रांची में उमड़ी भक्तों की भीड़, डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

महिलाओं को सतर्क रहने का किया आह्वान

महिलाओं को सतर्क रहने का किया आह्वान

प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र (Maharashtra) की महिलाओं से महाअघाड़ी से सतर्क रहने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और महाअघाड़ी के नेता महिलाओं को सशक्त होते नहीं देख सकते और उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र की महिलाएं महाअघाड़ी के इस व्यवहार को कभी माफ नहीं करेंगी. प्रधानमंत्री मोदी का यह भाषण महाराष्ट्र (Maharashtra) के मतदाताओं को भाजपा के समर्थन में एकजुट करने का प्रयास था. उन्होंने महाअघाड़ी पर आरोप लगाते हुए भाजपा की योजनाओं और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया. उनका संदेश स्पष्ट था कि भाजपा राज्य में सुशासन और प्रगति को प्राथमिकता देती है, जबकि महाअघाड़ी ने जनता का विश्वास तोड़कर विकास को रोका है.

Read More: ‘अगर हिम्मत है तो सामने से लड़ो’…. Jharkhand विधानसभा चुनाव में JMM-BJP में छिड़ा एक्स वॉर

Share This Article
Exit mobile version