मुस्लिम महिला ने गणेश चतुर्थी पर घर में धूमधाम से स्थापित की गणेश प्रतिमा..

Mona Jha
By Mona Jha

Aligardh संवाददाता : Nitesh

Aligarh : अलीगढ़ में गणेश चतुर्थी उत्सव के मौके पर बीजेपी की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष व मुस्लिम महिला रूबी आसिफ खान ने आज गणेश चतुर्थी के मौके पर एक बार फिर अपने घर में गणेश की प्रतिमा स्थापित की है, बतादें, बीते वर्ष भी गणेश चतुर्थी के मौके पर रूबी आसिफ खान ने अपने घर में गणेश की प्रतिमा स्थापित की थी जिसके बाद वह मौलानाओं के निशाने पर आ गई थी, और इस पर उनके खिलाफ मौलानाओं ने फतवा भी जारी किए थे।

भेदभाव करना चाहती हूं खत्म

मीडिया से बात करने के दौरान रूबी आसिफ खान का कहना है कि आज उन्होंने अपने घर पर भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की है. जिस तरह पिछली बार भी की थी इसी तरह आज भी की है और इसी तरह करती रहूंगी, क्योंकि मैं चाहती हूं सभी लोग मिलजुल कर सारे त्योहार मनाए, भेदभाव खत्म करना चाहती हूं।

Read more : Lok Sabha में women’s reservation bill पर होगी 7 घंटे चर्चा..

हिंदुस्तान को एक करना है सभी लोगों को जोड़ना है

हिंदू- मुस्लिम और सिक्ख ईसाई सभी लोग जो भेदभाव रखते हैं अपने मन में,हम सब लोग एक है एकता की मिसाल देना चाहती हूं। इसी तरह सारे त्यौहार मनाती आई हूं और मानती रहूंगी। सबको यही संदेश देती रहूंगी। वैसे तो मैं हिंदू धर्म के 10 साल से सारे त्यौहार मना रही हूं लेकिन भगवान गणेश जी की स्थापना की है वह पिछले वर्ष से की है अब 2 साल हो गए, वहीं बीते वर्ष गणेश चतुर्थी के मौके पर घर में गणेश की प्रतिमा स्थापित करने के बाद मौलानाओं के द्वारा फतवे जारी करने के बयान पर रूबी आसिफ खान का कहना है कि वह फतवे जारी करते हैं वह उनका काम है मैं फतवे से डरती नहीं हूं।

उन्होंने पहले भी जारी किए थे। उसके बाद पोस्ट भी लगाए थे, गोलियां भी लग चुकी है मेरी बच्ची के पेट में भी लग चुकी है और दो बार मुझे जिंदा जला कर करने के पोस्टर भी लग चुके हैं, लेकिन मैं इस से डरती नहीं हूं और नहा डरूंगी।

Read more : पति के अवैध संबंध का विरोध करना विवाहिता को पड़ा भारी

मुझे पूरे हिंदुस्तान को एक करना है सभी लोगों को जोड़ना है हिंदू- मुसलमान का भेदभाव खत्म करना है चाहे कोई भी कुछ भी कहे मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं है। आज मैंने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की है पूजा में कोई भी कमी नहीं है जो भी विधि विधान होता है सब पूरे किए हैं। आज से सही 9 दिन बाद गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करने नरौरा के राजघाट पर जाऊंगी।

Share This Article
Exit mobile version