22 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने वाले मुस्लिम धर्मगुरु को मिली जान से मारने की धमकी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

22 जनवरी को अयोध्या में हुए भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख इमाम डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी भी हजारों मेहमानों के बीच पहुंचे थे.जिसको लेकर अब उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है.इमाम उमर अहमद इलियासी के पास कई धमकी भरे कॉल और मैसेज भी आए हैं जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है।दरअसल,22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सभी अतिथियों से मिलकर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.इस दौरान देखा गया था कि,पीएम मोदी ने इमाम उमर अहमद इलियासी से कुछ देर के लिए बातचीत भी की थी जिसके बाद अब ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी को धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं।

Read More:‘400 क्या? 200 सीटें भी पार नहीं कर पाएंगे!भगवान राम भी नहीं बचा रहे’- Sanjay Raut

जारी फतवे पर इमाम उमर का पलटवार

अपने खिलाफ जारी फतवे पर डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी ने पलटवार करते हुए कहा कि,उन्हें नफरत करने वाले लोग पाकिस्तान चले जाएं वो अयोध्या मोहब्बत का पैगाम देने के लिए गए थे.इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि,मैं भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में गया था.वहां जाने का फैसला मैंने बहुत सोच-समझकर लिया था.ये मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला था,मुझे लगा कि,देशहित में मुझे वहां जाना चाहिए.मैं पैगाम-ए-मोहब्बत लेकर वहां गया था.राम जन्मभूमि ट्रस्ट और अयोध्या के लोगों ने मेरा बहुत स्वागत किया लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल तक ये खबर दिखाई गई तो मेरे खिलाफ देश-विदेश में सोशल मीडिया की मदद से नफरत फैलाने का काम किया जाने लगा और मुझे लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

Read More:Kota में नहीं बदल रहे हालात,एग्जाम से दो दिन पहले एक और छात्रा ने की खुदकुशी..

मैं माफी नहीं मागूंगा-इमाम उमर

इमाम उमर अहमद ने बताया कि,मुफ्तियों का एक ग्रुप है,मुफ्ती साबिर हुसैनी क्लासेस मुफ्तियों जिसने ये फतवा जारी किया है.ऐसा पहली बार है जब किसी इमाम के खिलाफ कोई फतवा जारी हुआ है.मैं उन सबको संदेश देना चाहता हूं कि,मेरा मकसद पैगाम-ए-मोहब्बत देना है.मेरे लिए जो फतवा जारी किया गया है उसके लिए मैं माफी नहीं मांगूंगा,ना मैंने कोई गलती की है और ना मैं इसके लिए शर्मिंदा हूं.आज जो लोग मेरा विरोध कर रहे हैं वो मेरा नहीं वो देश के हर अमन पसंद इंसान का विरोध कर रहे हैं।

यहां देखें पूरा वीडियो:

फोन पर दी जा रही जान से मारने की धमकी

इमाम उमर अहमद ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि,फतवे में कई सारी बाते कही गई हैं….पहली तो यही कि,उन्हें फतवा जारी नहीं करना चाहिए था,इसको जारी करने से पहले मुझसे बात करनी चाहिए थी…मैं इस फतवे को मानने वाला नहीं हूं,मैं इसको चैलेंज करूंगा और फतवे का जवाब फतवे से दूंगा उसके बाद जो भी कानूनी कार्यवाही करनी होगी तो की जाएगी।डॉक्टर इमाम उमर अहमद इलियासी ने बताया कि,उन्होंने मेरा फोन नंबर जारी करके देश की तमाम मस्जिदों को भेजा है,तमाम इमामों को भी भेजा है कि,हमने इस फतवे को जारी किया है और ये इमाम साहब का नंबर है उनसे बात करके उनका बॉयकाट करो।

Read More:पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर अभिषेक बनर्जी ने Congress को घेरा..

इमाम उमर अहमद ने एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि,वो क्या इस फतवे के खिलाफ कोई कानूनी कदम उठाएंगे तो उन्होंने कहा कि,ये शरीयत का फतवा है ,फतवे का जवाब फतवे से ही दिया जाता है उसके बाद जो मुझे कानूनन करना होता है वो  करूंगा….जिन्होंने फतवा जारी किया है उनसे मैं ये कहना चाहता हूं कि,मुझे राम मंदिर जाने में कोई शर्मिंदगी नहीं है,अगर देशहित में मुझे शहादत भी देनी पड़े को मैं दूंगा।

Share This Article
Exit mobile version