Board Exam में छात्राओं का हिजाब उतारने के विरोध में मुस्लिम संगठन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बरेली संवाददाता:आसिफ अंसारी

Bareilly: कर्नाटक में पिछले दिनों हिजाब को लेकर काफी स्कूलों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. उसके बाद सभी स्कूलों में छात्राओं के हिजाब पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. उसके बाद उत्तर प्रदेश में भी स्कूलों में आने वाली छात्राओं को हिजाब ना पहन कर आने की नसीहत दी गई. उत्तर प्रदेश में शुरू हुए बोर्ड एग्जाम के दौरान मुस्लिम छात्राओं ने हिसाब पहन कर सेंट्रो पर पहुंची. जिसके बाद एक टीचर ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया. इसके बाद उनके परिवार के लोगों ने नाराजगी दिखाते हुए अफसर से मामले की शिकायत करने की बात कही थी. सोशल मीडिया इस दौरान एक वीडियो वायरल हुआ छात्रों के जबरदस्ती हिजाब उतार कर फेंक रही है.

Read More: पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के आगे झुकी सरकार!कब होगा अब एक्जाम जानें पूरी खबर…

अदनान रजा कादरी ने नाराजगी जाहिर की

विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया राजा एक्शन कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने नाराजगी जाहिर की है. हिजाब पहनने वाली छात्रों को उत्पीड़न पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन में कहा है कि 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश के बरेली में मनोहर भूषण कॉलेज पर यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान छात्रों का हिसाब उतार कर फेंक दिया गया. उनकी परंपरागत वेशभूषण व अभद्र टिप्पणी कर कर उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचायी है. मौलाना ने आगे कहा है कि मुस्लिम छात्राओं को मनोबल तोड़ा जा रहा है. साथियों ने हिसाब पहन कर आने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के रामपुर शहर में भी जबरदस्ती हिजाब उत्तर गया है.

ज्ञापन में क्या कहा गया ?

कमेटी की तरफ से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि लगातार इस तरह की घटनाएं की जा रही है और साथी बच्चियों को सारे रहा बच्ची और महिलाओं के हिसाब को लेकर टिप्पणी की जाती है. यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है. संविधान सबको आजादी से रहने का अधिकार दे रहा है, लेकिन हमारी आजादी को छीना जा रहा है. मौलाना ने कहा है कि उनके अधिकारों को भी छीना जा रहा है. सरेआम उनके हिजाब के के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को शिक्षा से भी दूर रखा जा रहा है.

Read More: मंदिरों में टैक्स वसूलने वाले बिल पर Congress को झटका,विधानसभा में पास…विधानपरिषद में हुआ फेल

Share This Article
Exit mobile version