औरैया संवाददाता: जाहिद अख्तर
Auraiya: घर पर सो रहे 45 वर्षीय जन्मेदय यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जब सुबह बेटा घर पहुंचा तो देखा कि पिता की लाश चारपाई पर पड़ी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल पर बड़ी संख्या में फोर्स लगाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे। पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम लगाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए । पुलिस द्वारा पंचनामा की करवाई की जा रही है। औरैया जिले के कुदरकोट थाना क्षेत्र के नगला कमले बुंदेल खंड एक्सप्रेस वे की पास की घटना है। वही परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है। कुछ लोगो को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया ।
read more: “भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जानें पूरा मामला..
जन्मेदय कुदरकोट थाना क्षेत्र के नगला कमले बुंदेलखंड एक्सप्रेस के पास मेन रोड पर यूरिया पंप की दुकान पर नौकरी करता था। जहां जन्मेदय द्वारा रात्रि करीब 1बजकर 45 मिनट पर किसी गाड़ी में यूरिया डाली गई। उसके वाद बेटे से बात हुई पैसे उसके ऑन लाइन पहुंचने को लेकर उसके बाद बात नही हुई। हर रोज की तरह बेटा सुबह पहुंचा उस मकान पर जहां जन्मेजय रहता था बाहर देखा तो दरवाजा खुला हुआ अंदर जाकर देखा तो उसकी लाश चारपाई पर पड़ी हुई थी। जिसकी जानकारी बेटे शिवम द्वारा अन्य लोगों के साथ साथ पुलिस को दी गई घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंची पुलिस फोर्स के साथ साथ पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा घटना स्थल का किया गया निरीक्षण
विधायक प्रदीप यादव ने परिजनों को सांत्वना दी
पुलिस को परिजनों के द्वारा बताया गया कि बेटे शिवम की शादी से ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर कई बार पहले भी विवाद हुआ था। परिवार वाले ने बेटे के ससुराल पक्ष के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। वही पुलिस द्वारा तत्काल करवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी ।