Muradabad News:उत्तर प्रदेश के संभल,वाराणसी और बुलंदशहर के बाद अब मुरादाबाद में 44 सालों से बंद एक गौरी शंकर मंदिर मिला है जहां खुदाई के दौराम मलबे में कई खंडित मूर्तियां और शिवलिंग मिला है।नगर निगम की टीम ने खुदाई के बाद इन मूर्तियों को बाहर निकाला है जहां मंदिर की साफ-सफाई के बाद मंदिर में मूर्तियों की स्थापना कराई जाएगी।
44 सालों से बंद पड़े मंदिर में हुई खुदाई

बताया जा रहा है साल 1980 में मुरादाबाद के झब्बू का नाला मोहल्ले में सांप्रदायिक दंगे में पुजारी की हत्या के बाद से मंदिर को बंद कर दिया गया था उग्र भीड़ ने मंदिर में रहीं मूर्तियों को खंडित कर दिया था और शिवलिंग को तोड़ दिया था जिसके बाद अब 30 दिसंबर को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मंदिर को खुलवाया गया जहां खुदाई के दौरान कई सारी खंडित मूर्तियां और शिवलिंग मिला है।
गौरी शंकर मंदिर में मिला खंडित शिवलिंग

44 सालों से बंद पड़े गौरी शंकर मंदिर में नगर निगम टीम को भगवान नंदी,गणेश,कार्तिकेय और हनुमान जी की खंडित मूर्तियां मिली हैं जिन्हें नगर निगम की टीम ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में साफ-सफाई कराई और मंदिर में स्थित गर्भगृह को पूरी तरह से खाली करवाया।मंदिर में नगर निगम टीम की ओर से खुदाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें जहां स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से मंदिर को खुलवाए जाने की मांग हो रही थी।
1980 में सांप्रदायिक दंगों के बाद से बंद पड़ा था मंदिर

मंदिर को खोले जाने की मांग करने वाले सेवाराम के मुताबिक साल 1954 में गौरी शंकर मंदिर को उनके परदादा ने बनवाया था साल 1980 के दंगे में उनकी हत्या कर दी गई थी जिस समय यह पूरा हिंदू बाहुल्य वाला इलाका था मंदिर को लंबे समय से खोले जाने की मांग की जा रही थी जिस पर डीएम से शिकायत के बाद आज इस मंदिर को खुलवाकर मंदिर में खुदाई कराई गई जहां भगवान शंकर की खंडित मूर्ति और शिवलिंग मिला है।
Read more :Atul Subhash case: Nikita Singhania को मिलेगी बेल या होंगे नए खुलासे? आज कोर्ट में अहम सुनवाई
मंदिर को मूल स्वरुप देने की कोशिश जारी

आपको बता दें कि,मंदिर में सारा कार्य नगर निगम टीम की देखरेख में कराया जा रहा है मंदिर की साफ-सफाई के बाद यहां रंगाई-पुताई का कार्य करवाया जाएगा।प्रशासन की ओर से मंदिर को पहले जैसा मूल स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है मंदिर को पूजा योग्य बनाने के बाद भक्तों के लिए खोला जाएगा 44 सालों के बाद मुरादाबाद स्थित गौरी शंकर मंदिर में एक बार फिर से पूजा-अर्चना की जाएगी।