मुंतशिर ने ‘आदिपुरुष’ विवाद पर मांगी माफी, लोगों ने किया ट्रोल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Input : Richa

Adipurush Controversy : डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने के बाद से काफी विवादों में रही. इस फिल्म के डायलॉग्स को लोगों ने पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया था. वहीं फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने अपने विवादित बयानों को लेकर खूब सूर्खियां बटोरी. फिल्म आदिपुरुष में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने माता जानकी और सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया है. हालांकि खराब वीएफएक्स, कंटेंट, ड्रेस, डायलॉग्स और किरदारों के खराब चित्रण को लेकर ये फिल्म विवादों में आ गई. सिर्फ इतना ही नहीं मेकर्स पर सनातन धर्म का मजाक उड़ाने का आरोप भी लगाया गया था.

READ MORE : प्रयागराज में सब्जी विक्रेता से मारपीट कर टमाटर की लूट …

”अपनी गलती का हुआ एहसास” – मनोज मुंतशिर

महंगे बजट की इस फिल्म की खूब आलोचना की गई. डायरेक्टर के साथ राइटर मनोज मुंतशिर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. फिल्म के जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद मनोज मुंतशिर ने अब माफी मांग ली है. जी हां, मनोज मुंतशिर को अब अपनी गलती का एहसास हुआ है. अब उन्होंने सार्वजनिक रुप से ये मान लिया है कि उनके वजह से दर्शकों की भावनाएं आहत हुई है. मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके फैंस, साधु- संतो और श्री राम के भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर माफी मांगी है.

उन्होने अपने ट्वीट में लिखा- मैं स्वीकार करता हुं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुईं हैं. अपने सभी भाईयों- बहनों, बड़ो, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें.हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें.

मनोज मुंतशिर ने विवाद को लेकर मांगी माफी

इससे पहले फिल्म के मेकर्स और मनोज मुंतशिर ने फिल्म आदिपुरुष को सपोर्ट किया था. मगर अब इस विवाद पर उन्होंने माफी मांग ली है. वैसे इस फिल्म के रिलीज से पहले लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट था. फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई. लेकिन फिल्म ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. नाराज दर्शकों ने कहा है कि फिल्म के डायलॉग्स आजकल की बोलचाल के हिसाब से लिखे गए है… इस फिल्म को लेकर लोगो ने बायकॉट की भी मांग उठाई थी.

READ MORE : धार्मिक फिल्मों के बाद अब OMG 2 भी विवाद में…

दरअसल, ये फिल्म रामायण पर आधारित है. और अब थिएटर्स में इसका एडिटेड वर्जन दिखाया जा रहा है. इसके बावजूद ये फिल्म लोगों को इंप्रेस करने में नाकामयाब रही. वहीं दूसरी तरफ माफिनामे के बाद मनोज मुंतशिर काफी ट्रोल हो रहै है. एक यूजर ने लिखा, “काफी देर कर दी, जब फिल्म फ्लॉप हो गई, तब माफी मांग रहे हो. जबकि दूसरे ने लिखा- ये माफी आदिपुरुष में हुए अपराधों के लिए है. या आपके आगे के प्रोजेक्ट फ्लॉप न हो जाए. उससे बचने के लिए है. मेकर्स के लिए ये फिल्म बड़े घाटे का सौदा साबित हुई है.

Share This Article
Exit mobile version