नगर क्षेत्राधिकारी को मिली बड़ी सफलता अवैध गांजे की खेती करने वाले आरोपी हुआ गिरफ्तार

Mona Jha
By Mona Jha

चित्रकूट संवाददाता

चित्रकूट : क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली कर्वी अजीत कुमार पाण्डेय पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को 570 किलो हरा एवं 650 ग्राम सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें की प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अजीत कुमार पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि बंधोइन गांव में एक व्यक्ति गांजे की खेती कर रहा है, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर को इस सूचना के सम्बन्ध में बताया गया।

Read more : कमिश्नर गौरव दयाल का बयान,30 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे रोड शो

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि

तथा क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के नेतृत में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस द्वारा बंधोइन गांव मजरा बड़ी तरी में छापेमारी की गयी तो मौके से अभियुक्त मोतीलाल निषाद पुत्र रामभजन निवासी बंधोइन पुरवा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त द्वारा अपने खेतें में हरा गांजा लगाया गया था एवं अभियुक्त के कब्जे से 650 ग्राम सूखा गांजा भी बरामद हुआ । हरे गांजा को कटवा कर सील किया गया एवं वजन कराने पर गांजा का वजन 570 किलोग्राम निकला । अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा इस गांजे को सूखा कर बेंचा जाता है।

Share This Article
Exit mobile version