लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीम
- हर माह लाखों की कमाई कर रही थी विज्ञापन एजन्सियां
लखनऊ: नगर निगम ने अभियान चलाकर शहर में अवैध लगे पांच बड़े यूनिपोल गिरा दिए। इन्हें अवैध तरीके से विज्ञापन एजन्सियों ने लगाया था। इससे वे हर माह लाखों की कमाई कर रही थी। इन्हें हटाने के साथ सामान जब्त करते हुए नोटिस जारी किया गया है।
read more:35 साल चला मुकदमा,कोर्ट ने कड़ी चेतावनी देते हुए किया रिहा
अवैध यूनिपोल के खिलाफ अभियान चलाया
अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी अंबी बिष्ट के नेतृत्व में दस्ते ने अवैध यूनिपोल के खिलाफ अभियान चलाया। कुर्सी रोड पर गुडम्बा थाना, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के बीच में डिवाइडर के बीच बड़े बड़े पांच यूनिपोल लगाए गए थे। इन पांचों यूनीपोल को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। दो ट्रैफिक आइलैंड भी क्रेन से गिराए गए। इन्हें लगाने वाली संबंधित विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस जारी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त 27 बैनर 188 कियास्क बोर्ड, नौ दिशा सूचक से विज्ञापन हटवाया गया। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने अवैध विज्ञापन लगाने वालों को दो दिन दिया है कि वह खुद हटा लें। वरना नगर निगम गिराकर हर्जा खर्चा भी वसूलेगा।
नगर निगम वृक्षों की छंटाई करा रहा
शहीद पथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर सर्विलांस में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो। इसके लिए नगर निगम ने रोजाना वृक्षों की छंटाई करा रहा है। अतिरिक्त 10 ट्रैक्टर ट्राली लगाकर कार्य कराया जा रहा है। शुक्रवार को 12 ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से लगभग 67-75 टन छाँटे गये वृक्षों की टहनियाँ व पत्तियों को कम्पोस्टिंग स्थल एवं विभिन्न पार्कों में बने कम्पोस्ट पिट में खाद बनाने के लिए भेजा गया।
अनी बुलियन निदेशक ने साढू से 23 लाख हड़पे
लखनऊ: पोंजी स्कीम चलाकर करोड़ों हड़पने के आरोपी अनी बुलियन निदेशक अजीत गुप्ता ने मोसेरे साढू से भी 23 लाख हड़पे थे। यह आरोप लगाते हुए पीडि़त ने गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
इटावा बजरिया निवासी अशोक कुमार के मुताबिक अनी बुलियन निदेशक अजीत गुप्ता उसके मौसेरे साढू है। वर्ष 2019 में अजीत ने अनी ग्रुप ऑफ कम्पनीज की स्कीम के बारे में बताया। निवेश पर 20 प्रतिशत की दर से मुनाफे की बात कही। अजीत की लुभावनी बातों में उलझ कर अशोक ने करीब 23 लाख लगा दिए। उन्हें आई विजन क्रेडिट सोसाइटी का प्रमाण पत्र दिया गया। करीब ढाई साल की स्कीम थी। वक्त पूरा होने पर पीडि़त ने अजीत से रुपये लौटाने के लिए कहा तो वह टाल मटोल करने लगा। पड़ताल पर जानकारी मिली कि अजीत की फर्म अनी बुलियन करोड़ों की धोखाधड़ी में शामिल है। सच्चाई सामने आने पर अशोक ने एसीपी पूर्वी से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। जिनके निर्देश पर गोमतीनगर कोतवाली में अजीत गुप्ता के साथ फर्म में शामिल 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज बनाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।