Gujarat में मुमताज पटेल तो UP में सलमान खुर्शीद का AAP को सीट देने पर छलक पड़ा दर्द…

Mona Jha
By Mona Jha

LokSabha Election 2024:उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के तहत सीटों पर फाइनल डील के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली के अलावा हरियाणा,गोवा और गुजरात में भी सीट शेयरिंग पर फाइनल डील तय हो गई है.लेकिन कांग्रेस पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव की राह इतनी आसान दिखाई नहीं दे रही है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने जिन सीटों को छोड़कर सहयोगी पार्टी की सीट दी है उनमें से अधिकतर ऐसी सीटें हैं जहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब तक चुनाव लड़ते रहे हैं।

Read More:BJP का मिशन 370,चुनावी रणनीति पर होगा मंथन,दिल्ली में पार्टी की आज अहम बैठक

फर्रूखाबाद सीट को लेकर छलका दर्द

बात अगर यूपी की करें तो यूपी की फर्रूखाबाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद चुनाव लड़ते रहे हैं जो 1991 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं हालांकि 2014 और 2019 के लोकसभ चुनाव में उन्हें इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा था।फर्रूखाबाद की सीट कांग्रेस पार्टी ने सपा को दे दी है इसके बाद सलमान खुर्शीद ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए अपना दर्द साझा किया है.उन्होंने लिखा कि,फ़र्रुख़ाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तक़ाबिल का है, आने वाली नस्लों का है।क़िस्मत के फ़ैसलों के सामने कभी झुका नहीं,टूट सकता हूँ,झुकूँगा नहीं…तुम साथ देने का वादा करो,मैं नगमे सुनाता रहूँ।

Read More:‘Congress के दरवाजे TMC के लिए सदैव खुले’ऐसा क्यों बोले जयराम रमेश? अभी भी ममता से लगाई उम्मीद!

भरुच सीट जाने पर भी दिखा दर्द

वहीं गुजरात की भरूच लोकसभा सीट कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को दी है इससे कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल को तगड़ा झटका लगा है.भरुच सीट पर आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा इसका ऐलान होने के बाद मुमताज पटेल ने एक पोस्ट में लिखा है,गठबंधन में भरूच लोकसभा सीट सुरक्षित नहीं कर पाने के लिए हमारे जिला कैडर से दिल की गहराइयों से माफी मांगती हूं.मैं आपकी निराशा समझ सकती हूं.साथ मिलकर,हम कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए फिर से संगठित होंगे, हम अहमद पटेल की 45 साल की विरासत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

Read More:असम में विवाह और तलाक कानून के बदलाव पर भड़के सपा सांसद, बोले- सभी धर्मों के..

दिल्ली की 3 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

आपको बता दें कि,गुजरात में कुल 26 लोकसभा सीटें हैं इनमें से 24 सीटों पर कांग्रेस पार्टी तो 2 सीट पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है.हालांकि भरुच सीट मिलने से पहले तक आम आदमी पार्टी गुजरात में 8 सीटों की मांग कर रही थी लेकिन भरुच सीट मिलने के बाद आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार हो गई है।गुजरात के अलावा दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका दिया है.ये तीन सीटें चांदनी चौक,उत्तर पश्चिम दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीट है।हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं यहां से कांग्रेस 9 सीटों पर लड़ेगी जबकि कुरूक्षेत्र में आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी।

Read More:झाड़ू और हाथ में बन गई बात!Delhi,Haryana समेत इन राज्यों में सीट शेयरिंग पर हुई फाइनल डील

पंजाब में नहीं बनी कोई बात

गोवा में भी आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है.गोवा में दोनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी.हालांकि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है.पंजाब में दोनों पार्टियों के प्रत्याशी एक-दूसरे के सामने होंगे और यहां दोनों ही पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

Share This Article
Exit mobile version