42वीं बार Mumbai ने जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब,विदर्भ को 169 रनों से दी शिकस्त

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ranji Trophy News:मुंबई और विदर्भ के बीच रणजी ट्राफी 2024 का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मे खेला गया.जहां ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में न केवल दोनों के बीच गजब की फाइनल फाइट देखने को मिली बल्कि जब मुंबई 42वीं बार चैंपियन बनी तो स्टेडियम में कई भावुक पल भी देखने को मिलें.खिताबी मैच का नतीजा 5वें दिन के दूसरे सेशन में निकला,जिसमें विदर्भ की टीम का सपना टूट गया और वो मुंबई की चुनौती से पार नहीं पा सकी.वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के दूसरी पारी में मुंबई ने विदर्भ को खिताब जीतने के लिए 538 रनों का भारी भरकम लक्ष्य दिया था.जिसके जवाब में विदर्भ के लिए अक्षय वाडेकर ने शानदार शतक जड़ा जबकि हर्ष दुबे ने 65 रनों की एक अच्छी पारी खेली.हालांकि पूरी  टीम 368 रनों पर ही ढेर हो गई.इस तरह मुंबई ने 169 रनों से मैच जीतते हुए 42वां खिताब अपने नाम कर लिया।

Read More:‘BJP ने जो कहा, वो पत्थर की लकीर होती’CAA को लेकर विपक्ष के वार पर अमित शाह ने करारा जवाब दिया

मुंबई के लक्ष्य के आगे फीका पड़ा अक्षय का शतक

विदर्भ की दूसरी पारी में अक्षय वाडकर ने 102 रनो की शतकीय पारी खेली,जबकि हर्ष दुबे ने भी 65 रनों की अच्छी पारी खेली.इनसे पहले करुण नायर ने 74 रनों का योगदान दिया.वहीं मुंबई की ओर से मुशीर के अलावा, तुषार देशपांडे ने 2 और तनुश कोटियन ने 4 विकेट झटके.इसके साथ ही शम्स मुलानी और धवल कुलकर्णी को भी एक-एक विकेट मिला।

Read More:चुनावी तैयारियों को जानने Budaun पहुंचे शिवपाल यादव,शायरी के जरिए बताया कैसा है यहां से उनका रिश्ता?

बल्ले के बाद गेंद से भी किया शानदार प्रर्दशन

भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने शानदार शतक जड़ा और फिर बॉलिंग में कमाल करते हुए 2 विकेट झटके.इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि तुषार देशपांडे ने भी 2 और शम्स मुलानी और धवल कुलकर्णी ने एक-एक विकेट झटका.इससे पहले मुंबई ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, जबकि विदर्भ की पहली पारी 105 रनों पर ही सिमट गई थी।

Share This Article
Exit mobile version