Mumbai: अजित पवार गुट के नेता सचिन कुर्मी की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Sachin Kurmi Murder Case: मुंबई में अजित पवार (Ajit Pawar) गुट के नेता सचिन कुर्मी (Sachin Kurmi) की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अनिल उर्फ अन्या काले और विजय उर्फ पप्या काकड़े हैं. पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग भी मिले हैं, जिनसे जांच में तेजी आई है. मामले में कुछ और आरोपी भी शामिल हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

Read More: बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज शुरू होने से पहले BCCI ने किया बड़ा बदलाव,Shivam Dube की जगह इस प्लेयर की हुई टीम इंडिया में एंट्री

धारदार हथियार से गोदकर हत्या

धारदार हथियार से गोदकर हत्या

बताते चले कि यह हत्या शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को हुई थी. एनसीपी नेता सचिन कुर्मी (Sachin Kurmi), जिन्हें मुन्ना के नाम से भी जाना जाता था, की कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी थी. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी. पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है.

पुलिस को मिले अहम सुराग

पुलिस को मिले अहम सुराग

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में दो और संदिग्ध हैं, जिनके नाम विजय उर्फ बुआ कुलकर्णी और दिलीप वागस्कर हैं. कुलकर्णी पिछले 4 दिनों से पुणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जबकि दिलीप वागस्कर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैच. पुलिस का मानना है कि इन दोनों संदिग्धों का हत्या में प्रमुख हाथ हो सकता है और इनसे महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है.

Read More: Devara- Part 1 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ने की शानदार कमाई

हत्या की संभावित वजह

पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि हत्या की वजह पैसों का लेन-देन हो सकता है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुआ कुलकर्णी ने सचिन कुर्मी (Sachin Kurmi) के भाई को 9 लाख रुपये उधार दिए थे, जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. इसी पैसों की वसूली को लेकर दोनों में कई बार कहासुनी भी हुई थी. पुलिस को शक है कि यह पुराना विवाद ही हत्या का कारण बना हो सकता है.

पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही

पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही

सचिन कुर्मी (Sachin Kurmi) ने कुलकर्णी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने पैसों के लेन-देन और धमकियों का जिक्र किया था. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुलकर्णी को संदिग्ध मानते हुए जांच तेज कर दी है. फिलहाल, पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि हत्या केवल पैसों के विवाद का नतीजा है या इसके पीछे कुछ और गहरे कारण छिपे हैं.

Read More: Haryana Exit Poll 2024: BJP का सूपड़ा साफ…Congress की सरकार बनने की संभावना, कई नेता सीएम पद की दौड़ में…

तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है. इस हत्या से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है, ताकि इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने शहर में सुरक्षा भी बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें. इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है और पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

Read More: IND vs PAK: आज एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच होगी भिड़ंत,हर किसी को बेसब्री से इंतजार..जानिए कहां और कैसे देखें लाइव?

Share This Article
Exit mobile version