7 मैचों में मुंबई को मिली तीसरी जीत,Punjab Kings को 9 रनों से दी करारी शिकस्त

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
loksabha election 2024

MI vs PBKS: आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई. दोनों के बीच खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया. इस जीत के बाद टीम मुंबई ने प्वाइंट्स टेबल में छलांग लगाई है,जबकि पंजाब किंग्स को काफी नुकसान पहुंचा है. इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद मुंबई के पास 6 प्वाइंट्स हो गए है और पंजाब के पास सिर्फ 4 ही प्वाइंट्स हैं.

Read more: लोकतंत्र के महापर्व का आगाज!पहले चरण की वोटिंग शुरु,मोहन भागवत ने डाला ने डाला वोट

मुंबई ने पंजाब को 193 रनों का दिया लक्ष्य

बताते चले कि जीत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम 6 प्वाइंट्स और -0.133 और के नेट रनरेट के साथ 7वें नंबर पर आ गई है. मुकाबला गंवाने वाली पंजाब किंग्स 4 प्वाइंट्स और -0.251 के नेट रनरेट के साथ 9वें पायदान पर मौजूद है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 193 रनों का लक्ष्य दिया. मैदान में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की पूरी टीम 19.1 ओवर में 183 पर सिमट गई और मुकाबले को हार बैठी.

पंजाब की तरफ से किसने कितने रन बनाए ?

आपको बता दे कि पंजाब की तरफ से आशुतोष शर्मा ने 61 (28) और शशांक सिंह ने 41 (25) ने धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की भरकस कोशिश की. दूसरी तरफ मुंबई के तरफ से जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कोएट्जे ने 3-3 विकेट झटके. इससे पहले एमआई की तरफ से सूर्याकुमार यादव ने 78 (53), तिलक वर्मा नाबाद 34 (18) और रोहित शर्मा ने 36 (25) की बेहतरीन पारियां खेली हैं। जिसकी वजह से पंजाब किंग्स को इतना बड़ा लक्ष्य मिला है.

सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी

सूर्यकुमार यादव की 53 गेंद में 78 रन की आक्रामक पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 192 रन बनाए. सूर्यकुमार ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाने के साथ अपना 250वां आईपीएल मैच खेल रहे रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 गेंद में 81 और तिलक वर्मा के साथ 28 गेंद में 49 रन की साझेदारी की. रोहित ने 25 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगा कर 36 रन बनाए जबकि तिलक ने 18 गेंद पर नाबाद 34 रन की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के मारे.

Read more: 21 राज्य..102 लोकसभा सीटें..पहले चरण का मतदान आज,EVM में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत

Share This Article
Exit mobile version