Mumbai: इमारत में लगी भीषण आग की चपेट में आकर एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, दो मासूम बच्चे भी शामिल

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

Mumbai News: मुंबई के चेंबूर इलाके में रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत मकान में हुए इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से हुई, जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। घर में मौजूद लोग बाहर निकलने का मौका भी नहीं पा सके और आग की चपेट में आ गए।

Read more: Delhi में Ramlila के मंच पर श्रीराम का किरदार निभाते हुए कलाकार की हार्ट अटैक से मौत

घर के नीचे थी दुकान

मकान के नीचे एक दुकान थी, जिससे आग और तेजी से फैल गई। आग लगते ही आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक परिवार के सभी सदस्य बुरी तरह झुलस चुके थे। घटनास्थल पर पुलिस और दमकल विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि सात लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।

Read more; UP News: नरसिंहानंद के बयान पर Iqra Hassan का तीखा हमला,कहा-“बर्दाश्त नहीं की जाएगी हमारे नबी की शान में गुस्ताखी”

सातों मृतकों को अस्पताल में किया मृत घोषित

इस हादसे में झुलसे परिवार के सभी सात सदस्यों को तुरंत नजदीकी रजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र बहुत कम थी। आग की वजह से घर का सारा सामान भी जलकर राख हो गया।

Read more: कैराना की सपा सांसद Iqra Hassan के नाम से चल रहे 92 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स, पुलिस से की शिकायत

शिवड़ी इलाके में भी लगी आग, केमिकल फैक्ट्री में मचा हड़कंप

चेंबूर की इस दर्दनाक घटना के अलावा, शनिवार देर रात मुंबई के शिवड़ी इलाके में भी आग लगने की खबर सामने आई। यहां भारत इंडस्ट्रियल एस्टेट में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान पहुंचा।

प्रशासन और पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

चेंबूर और शिवड़ी में हुए इन दोनों हादसों ने मुंबई में सुरक्षा और अग्निशमन तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चेंबूर की घटना के बाद प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे की जांच जारी है और प्रशासन यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आग किस कारण लगी और क्या आग से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरती गई थीं या नहीं।

Read more: Telegram: सोशल मीडिया का ‘डार्क साइड’, जुर्म का बन रहा है अड्डा…PaperLeak के बाद अब कर रहा ड्रग्स की खुलेआम बिक्री

Share This Article
Exit mobile version