Multibagger Stocks: अंतर्राष्ट्रीय जंग में सीजफायर के बाद पश्चिम एशिया में शांति होने की वजह से वैश्विक शेयर बाजार में अब बहुत तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि, बीते दो दिनों यानी मंगलवार और बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में इजाफा देखने को मिला है. दरअसल, बुधवार को सेंसेक्स जहां 82400 के पार खुला तो वहीं, 82750 के पार जाकर इसकी क्लोजिंग हुई. इसी तरह से निफ्टी-50 भी 25200 पर जाकर बंद हुआ।
आइए उन पेनी स्टॉक के बारे में जानते हैं जिसने पिछले एक साल को चलते 500 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है? इस मल्टीबैगर स्टॉक में कुछ के भाव की शुरुआत 2 रुपए से भी होती है।
महान इंडस्ट्रीज
महान इंडस्ट्रीज ने सालभर में निवेशकों को 289 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया. बता दें कि इसका मार्केट कैप तकरीबन 3.40 करोड़ का है साथ ही इसके लेटेस्ट बाजार वैल्यू 7.45 रुपये है
जी टेक इन्फो ट्रेनिंग
जी टेक इन्फो ट्रेनिंग ने बीते एक साल में 300% से भी अधिक रिटर्न देकर निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा पहुंचाया है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.3 करोड़ रुपये है, जबकि इसके शेयर की ताजा कीमत 6.63 रुपये है।
प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज
प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज ने तो इस मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है। एक साल में इस कंपनी ने 570% से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है। बुधवार को इसका शेयर 1.81% की बढ़त के साथ 7.33 रुपये पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 213.3 करोड़ रुपये का है।
शिवमश्री बिजनेस
शिवमश्री बिजनेस भी मल्टीबैगर साबित हुआ है, जिसने बीते वर्ष करीब 295% से ज्यादा रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 8.70 करोड़ रुपये है और शेयर की मौजूदा कीमत लगभग 1.9 रुपये है।
Read more: Gold-Silver Rate Today: सोने का दाम घटा या बढ़ा? जानें 25 जून 2025 का लेटेस्ट रेट?
नाइब ऑर्डिनेंस एंड मैरिटाइम
नाइब ऑर्डिनेंस एंड मैरिटाइम ने भी पिछले 12 महीनों में करीब 330% का शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 1 करोड़ रुपये है और इसके स्टॉक की मौजूदा कीमत लगभग 6.21 रुपये है।