MPPSC Recruitment 2023: माइनिंग इंस्पेक्टर पदों की निकली वैंकेसी, ऐसे करें आवेदन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • MPPSC Recruitment 2023:

MPPSC Mining Inspector Recruitment 2023: अगर आप मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। एमपीपीसीएस (MPPSC) के तहत माइनिंग इंस्पेक्टर (Mining Inspector) के 19 पदों की वैकेंसी निकली है। माइनिंग इंस्पेक्टर (Mining Inspector) भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 नवंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार (MPPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

पद- माइनिंग इंस्पेक्टर – 19

  • जनरल- 6
  • ओबीसी- 5
  • ईडब्ल्यूएस- 2
  • एससी- 3एसटी- 3

शैक्षिक – योग्यता

इन पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से जियोलॉजी विषय में बैचलर डिग्री या माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आयु- सीमा

Mining Inspector पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है। एमपी के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी। अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार जनरल कैटेगरी के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार होगी।

Read More: विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची..

आवेदन शुल्क

माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का आनेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एमपी रिजर्व कैटेगरी के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क देय होगी। वहीं पोर्टल फीस 40 रुपये (अतिरिक्त) और आवेदन सुधार फीस 50 रुपये तय की गई है।

चयन- प्रक्रिया

विभाग की ओर से परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। माइनिंग इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 2 चरणों के लिए एग्जाम देना होगा। उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंटेशन, मेडिकल के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

वेतनमान

माइनिंग इंस्पेक्टर पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों 91,300 रुपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।

Read more: Rajasthan BJP Candidates List: गहलोत की तारीफ करना BJP विधायक को पड़ा भारी…

ऐसे करें आवेदन :

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एमपीपीएससी की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

  • MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • माइनिंग इंस्पेक्टर (Mining Inspector) पद के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन करें और ऑनलाइन फॉर्म भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म जमा करें।
Share This Article
Exit mobile version