सांसद रंजीत रेड्डी ने छोड़ा BRS का साथ,थामा कांग्रेस का हाथ..

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election News: लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान हो चुका है।इस समय देश में सभी दल चुनाव के लिए तैयार हो गए है। इस बीच केसीआर की पार्टी बीआरएस को बड़ा झटका लगा है। वहीं पार्टी के दिग्गज सांसद रंजीत रेड्डी ने बीआरएस को इस्तीफा देकर वो कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। रेड्डी कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ेंगे।

Read more : Imran Khan को PM ना बन पाने का दर्द,EVM को लेकर कही ये बड़ी बात

रंजीत रेड्डी ने दिया पार्टी से इस्तीफा

बताया जा रहा है कि रंजीत रेड्डी टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे, इस वजह से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और चेवेल्ला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि-” मैं अपने सभी समर्थकों और लोगों को जानकारी दे रहा हूं कि मैंने बीआरएस को औपचारिक रूप से छोड़ दिया है।

मैं बीआरएस पार्टी के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं पार्टी ने मुझे बहुत अवसर दिया इसके लिए मैं पार्टी का धन्यवाद करता हूं।”उन्होनें आगे कहा कि -‘पार्टी ने मुझे चेवेल्ला संसदीय क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का मौका दिया और क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिला, रंजीत रेड्डी ने अपने इस्तीफे के पीछे की वजह भी बताई। कुछ राजनीतिक परिस्थितियों के कारण मैंने अपना इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।”

Read more : 7 चरणों में चुनाव कराने के फैसले पर TMC ने चुनाव आयोग को सुनाई खरी-खोटी

“मेरा इस्तीफा स्वीकार करने की अपील करता हूं”

आपको बता दें कि सांसद रंजीत रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कर इस बात की जानकारी दी है, जिसमें उन्होनें लिखा-”मैं पार्टी के नेता केसीआर और कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर को विशेष धन्यवाद देता हूं। मैं उनसे मेरा इस्तीफा स्वीकार करने की अपील करता हूं, साथ ही कहा कि -इन सभी वर्षों में पार्टी में मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद”।

Share This Article
Exit mobile version